भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल महापौर प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा के समक्ष कांग्रेस के जिला संगठन सचिव श्री विशाल अग्रवाल सहित 200 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को रिजाइन कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली।
भोपाल दक्षिण पश्चिम क्षेत्र से प्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, मध्य विधानसभा क्षेत्र में श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह और श्री आलोक शर्मा ने सभी मंडलों में बागी हुए प्रत्याशियों से मशविरा कर उनका नामांकन पत्र वापस कराया और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रसार में जुटने का आव्हान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, श्री विकास विरानी, श्री अशोक सैनी, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री नंदकिशोर राठौर, श्री बलवीर यादव, श्री प्रदीप जैन, श्री नित्यानंद शर्मा सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र गुप्ता ने दी।