भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और नापतौल निरीक्षक की परीक्षा में गड़बड़ी कर सरकारी नौकरी पाने वाले 11 नापतौल निरीक्षकों और सात कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की सेवाएं सरकार ने खत्म कर दी है।
एसटीएफ की जांच में सामने आया था कि इन संदिग्ध आरोपियों ने नकल कर परीक्षा पास की थी। व्यापमं ने इन उम्मीदवारों की परीक्षा दिसंबर 2013 में रद्द कर दी थी। इन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। खाद्य विभाग और नियंत्रक नापतौल ने इनमें से कई अधिकारियों के नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए थे और कई तो नौकरी भी करने लगे थे। अब खाद्य विभाग ने सात कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की नियुक्ति निरस्त कर दी है। इनमें अशोकनगर के अवधेश भार्गव और अभिजीत मेहता, सागर के विश्वनाथ सिंह, सीहोर के नरेश सगर, संदीप त्रिपाठी, शैलेष पटेल शामिल हैं। इसी तरह 11 नापतौल निरीक्षकों की परीक्षाएं भी निरस्त कर दी गई है।
