भोपाल। मप्र शासकीय अध्यापक संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक 18 जनवरी को बुलाई गई है। प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा ने इस बैठक में जिलाध्यक्षों सहित तमाम सक्रिय साथियों को आमंत्रित किया है। पढ़िए उनकी आमंत्रण सूचना:-
प्रिय साथियों नमस्कार,
अध्यापक संवर्ग की लंबित मागें: शिक्षा विभाग में संविलियन, 7वां वेतनमान, ट्रान्सफर पोलिसी, वेतन विसंगति, 12 जनवरी 2013 की घोषणाओ के आदेश, सहित अन्य मुददों को लेकर दिनांक 18 जनवरी 2015 रविवार को एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक भोपाल में आयोजित करने का निर्णय म.प्र. शासकीय अध्यापक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा लिया गया है।
बैठक में संगठन के सभी जिला अध्यक्ष, प्रांतीय पदाधिकारी और सक्रीय सदस्य आपस में चर्चा कर आगामी वर्ष 2015 में अध्यापकों की विभिन्न मागों को लेकर संगठन की रणनीति तैयार करेंगे। जिसमे आपकी भूमिका सराहनीय और आवश्यक रहेगी। अत एव 18 जनवरी 2015 रविवार को प्रातः 11 बजे आर्य समाज धर्मशाला जुमेराती गेट भोपाल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने अमूल्य विचारो से अवगत कराकर संघठन को सहयोग प्रदान करे।
आपका साथी
ब्रजेश शर्मा
Mob.9424425368