नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में दिल्लीवासियों को लुभाने के लिए कई वादे किए गए हैं जिसमें रियायती दरों पर बिजली की सुविधा मुहैया कराना मुख्य है.
घोषणा पत्र को दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, अजय माकन और दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको ने संयुक्त रूप से जारी किया. इस अवसर पर अरविंदर सिंह लवली ने जनता से वादा किया कि इस घोषणा पत्र में जो भी घोषणाएं की गई हैं हम उन्हें किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे. इस घोषणा पत्र में लिखा गया है कि 200 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं से प्रति यूनिट डेढ़ रुपये ही लिए जाएंगे.
इसके साथ ही कांग्रेस की सरकार अस्पतालों में आधुनिक तकनीक लगाने का भी वादा कर रही है ताकि मरीजों को 24 घंटे सुविधाएं मुहैया कराई जा सके. लवली ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली शहर को वाई-फाई सुविधा से लैस करेगी. लवली ने युमना की सफाई करने का भी वादा किया.
मुख्य वादे
दिल्ली वालों को घरेलू कनेक्शन पर 200 यूनिट तक डेढ़ रुपया प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जाएगी। इसके ऊपर खपत करने पर बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट देंगे।
पिछलेे कुछ समय में जनता के पास पानी के हजारों-लाखों के बिल आए। सरकार में अाने पर तमाम पुराने पानी और सीवर के बिलों में छूट दी जाएगी।
यमुना की सफाई का काम तत्परता से करेंगे। हर घर में सीवर का मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा। चार्जेस भी 60 प्रतिशत से घटकार 30 प्रतिशत किया जाएगा।
बुजुर्ग-विधवा पेंशन पेंशन को बढ़ाकर 2000 रुपए किया जाएगा।
असेंबली सेगमेंट में इंटरनेट कैफे खोले जाएंगे।
हर अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों वाले डायग्नोस्टिक सेंटर खोले जाएंगे। यह सेंटर 24 घंटे खुलेंगे।
सफाई कर्मचारियों के लिए ठेकेदारी प्रथा को पूर्ण रूप से खत्म करेंगे।
दिल्ली मेट्रो के फेज-चार का विस्तार किया जाएगा।
डीटीसी की तर्ज पर ही दिल्ली मेट्रो में छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को रियायती पास देंगे।
कांग्रेस का पूरा घोषणा पत्र पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली वालों को घरेलू कनेक्शन पर 200 यूनिट तक डेढ़ रुपया प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जाएगी। इसके ऊपर खपत करने पर बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट देंगे।
पिछलेे कुछ समय में जनता के पास पानी के हजारों-लाखों के बिल आए। सरकार में अाने पर तमाम पुराने पानी और सीवर के बिलों में छूट दी जाएगी।
यमुना की सफाई का काम तत्परता से करेंगे। हर घर में सीवर का मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा। चार्जेस भी 60 प्रतिशत से घटकार 30 प्रतिशत किया जाएगा।
बुजुर्ग-विधवा पेंशन पेंशन को बढ़ाकर 2000 रुपए किया जाएगा।
असेंबली सेगमेंट में इंटरनेट कैफे खोले जाएंगे।
हर अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों वाले डायग्नोस्टिक सेंटर खोले जाएंगे। यह सेंटर 24 घंटे खुलेंगे।
सफाई कर्मचारियों के लिए ठेकेदारी प्रथा को पूर्ण रूप से खत्म करेंगे।
दिल्ली मेट्रो के फेज-चार का विस्तार किया जाएगा।
डीटीसी की तर्ज पर ही दिल्ली मेट्रो में छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को रियायती पास देंगे।
कांग्रेस का पूरा घोषणा पत्र पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
