ग्वालियर। जनपद सीईओ विजयपुर अशोक शर्मा द्वारा झूठा एसएमएस सहायक यंत्री को भेजे जाने पर जांच के बाद सीईओ अशोक शर्मा को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।
जानकारी के अनुसार विजयपुर के एक युवक पर 2 लाख रूपये रिश्वत लेने संबंधी एसएमएस आया था, जिसमें पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा, कमल धाकड़ सहित कलेक्टर और जिला पंचायत को रिश्वत की राशि दिये जाने का उल्लेख था। टीआई विजयपुर बीके पाराशर ने जांचकर पाया कि सिम मनीराम कुशवाह के नाम थी। उपयोग तत्कालीन जनपद सीईओ अशोक शर्मा कर रहे थे वर्तमान में विजयपुर से छतरपुर के बाद भोपाल स्थित विकास आयुक्त कार्यालय में अटैच हैं।
50 हजार के लिये की हवलदार की हत्या
ग्वालियर। शिवपुरी के अमोला घाटी में मिली आईटीबीपी के हवलदार सुग्रीव सिंह ठाकुर की लाश की गुत्थी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एमएल क्षारी के निर्देशन में सुलझाकर आरोपी कमलेश नाई और विजयराम साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
13वीं बटालियर सिक्किम के हवलदार की हत्या एटीएम से निकाले 50 हजार रूपये के कारण हुई थी। साथ बैठकर शराब पीने वाले विजय साहू और कमलेष नाई ने अमोला की तरफ जाते समय रास्ते में हवलदार द्वारा 5 हजार रूपये निकाले गये आरोपियों ने समझा कि 50 हजारा निकाले हैं। 50 हजार रूपये पाने के लिये उन्होंने वाहन के जैक से मृतक के सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी और पैसे लूटकर भाग गये। करैरा एसडीओपी पीएस सोलंकी के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।