मासूम भांजी का रेप करने वाले मामा को सजा-ए-मौत

ग्वालियर। रिश्ते के दूर के मामा द्वारा 19 सितम्बर को डबरा के ढीमरपुरा क्षेत्र में मासूम भांजी करीब 8 साल को अगवा कर उसके साथ दुष्कृत्य कर हत्या कर नगर पालिका की पानी की टंकी के पास लाश को छुपा दिया था और स्वयं घर वालों के साथ ढूंढ़ने का नाटक कर रहा था।

पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर खोजबीन किये जाने पर अंतिम समय में बीरेन्द्र पुत्र राजू बाथम को बच्ची के साथ देखे जाने पर पूछताछ की उस पर से हत्या और दुश्कर्म का मामला सामने आया। मामले में 19 गवाह हुये, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश माननीय जितेन्द्र शर्मा की अदालत में सुनवाई के बाद आरोपी बीरेन्द्र बाथम को दोशी करार देते हुये फांसी की सजा सुनाई।

उक्त जानकारी सरकारी वकील एजीपी सुरेष श्रीवास्तव ने दी। बतया गया कि 3 माह 11 दिन चले इस मामले में न्यायालय द्वारा बच्ची को न्याय दिया गया। इस पर बच्ची की मां लक्ष्मी बाथम ने कहा कि भगवान ने हमारी सुन ली। फांसी की सजा आरोपी को सुनाई गई है, कोर्ट के इस फैसले से मेरे कलेजे को ठंडक मिल गई है।

बच्ची के नाना बृजलाल बाथम ने कहा कि बीरेन्द्र को उसके किये की सजा मिल गई है, निष्चित ही बच्ची की आत्मा को षांति मिलेगी। पुलिस के योगदान से यह संभव हुआ है। फांसी की सजा मिलने के बाद मोहल्ले में लोगों का कहना था कि बीरेन्द्र को फांसी की सजा की बात सुनकर उनके कलेजे को ठंडक पड़ी है। मासूम बच्ची के साथ रिष्तों को तार-तार कर दुश्कृत्य और हत्या करने वाले को जल्दी फांसी दी जाये।

अस्पताल बंद होने की कगार पर
ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर के किलागेट स्थित लधेड़ी अस्पताल को कुछ अधिकारी बंद करने की कगार पर ले जा रहे हैं। यहां पदस्थ डाॅक्टर दो दिन से अस्पताल नहीं पहुंचे हैं, जिससे मरीज परेषान होकर लौंट रहे हैं, लैब टेक्निीषियन को बिरला नगर प्रसूती गृह में अटैच कर दिया गया है। भाजपा विधायक जयभान सिंह पवैया को लोगों ने जब षिकायत की तो उन्होंने अस्पताल में डाॅक्टरों की कमी पर वरिश्ठ अधिकारियों से बात करने की बात कही और दोशियों की खिलाफ कार्यवाही की अनुषंसा की बात भी कही।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!