सुपारी किलर ने की है व्यापारी की हत्या

ग्वालियर। मप्र चेम्बर आॅफ काॅमर्स के सदस्य एवं पानी कारोबारी विजय सिंघल की हत्या के पीछे शुरूआती जांच पड़ताल में पुलिस ने पाया है कि वारदात भाड़े के हत्यारों से सुपारी देकर कराई गई है। हत्या में उपयोग की गई बाइक घोसीपुरा रेलवे स्टेशन के पास बरामद की है। जिसमें उप्र के मैंनपुरी जिले का नम्बर यूपी 84 एच 5279 हैं।

पुलिस मेंनपुरी में भी बदमाशों को खंगाल रही है। बताया गया कि विजय घटनाओं के लेकर चौकन्ना थे उन्होंने अपने घर के पास 4 कैमरे लगवाये थे, पारिवारिक लोगों को भी शक के दायरे में रखा गया है। जमींन के कारोबार में मोतीझील के कारोबारी तथा सिटी सेंटर में जमींन को लेकर सौदे की बात चल रही थी। रेलवे में पानी की सप्लाई करते थे। पुलिस ने एक आरोपी का स्कैच भी जारी किया है। यह स्कैच घटना के पास के एक मकान में लगे सीसीटीबी कैमरे के फुटेज और प्रत्यक्षदर्षियों के बताये अनुसार किया गया है। व्यापारियों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

हिन्दू महासभा ने सरकार का पुतला जलाकर नारेबाजी करते हुये स्कूटर रेली निकाली और बाड़े पर पुतला जलाया हिन्दू महासभा के नेता डाॅ0 जयवीर भारद्वाज ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रामबाबू सेन, हरीदास अग्रवाल, पार्शद बाबूलाल चैरसिया, दिलीप मिश्रा, गुड्डू तोमर, प्रहलाद गर्ग, हेमंत गुप्ता, कुलदीप कुषवाह आदि अनेक लोग रैली में षामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!