फेसबुक पर थानेदार का विवादित कमेंट: बच्चों को तमीज से बात करना सिखाओ...

शशांक मिश्रा/सिवनी मालवा। विगत दिवस पुलिस कालोनी में खेलने गए बच्चों के साथ स्थानीय थाना प्रभारी के द्वारा अभद्रता करने की शिकायत एसडीएम प्रकाश चौहान से करने संबधी पोस्ट सोशल साइट फेसबुक पर अपडेट करने के बाद उस लगातार कमेंट आना शुरू हो गए।

इसी पोस्ट पर स्थानीय थाना प्रभारी अजय दुबे के द्वारा भी कमेंट किया गया। कि 'बच्चों को तमीज से बात करना सिखाओ दीपक नहीं तो बच्चा भी तुम्हारे जैसा निकलेगा' से नाराज होकर अधिवक्ता दीपक बाथव एंव जिन पालकों के बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था उन सबके द्वारा पुलिस अधीक्षक होंशगाबाद के नाम का ज्ञापन थाना प्रभारी के खिलाफ एसडीओपी अजय सेंगर को सौंपा गया।

कालोनी वासियों ने बताया कि बच्चें थे उन्हें समझाया भी जा सकता था लेकिन हमारे साथी के बारे में यह सोशल साइट पर लिखना की तुम्हारे जैसा निकलेगा गलत है हमारे साथी में ऐसा क्या खराब है एंव एक अधिवक्ता है और कालोनी में धार्मिक कार्य आए दिन करते रहते है ऐसी टिप्पणी सोशल साइट पर करना निंदनीय है इसके खिलाफ कार्यवाही की जाना चाहिए।

सोशल साइट फेसबुक की पोस्ट पर मेरे संबध में कमेंट किया गया कि तेरे जैसा निकलेगा तेरा बच्चा, तो में यह पूछना चाहता हूं कि मेरे द्वारा ऐसा कौन सा गुनाह किया गया है कि में समाज के लिए खराब इंसान हूं
दीपक बाथव
अधिवक्ता

सोशल साइट फेसबुक पर किए गए कमेंट की कापी सहित शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम का मुझे दिया गया है, मेरे द्वारा इस संबध में जल्द ही पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया जाएगा
अजय सेंगर
एसडीओपी


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!