भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के नगरीय निकाय चुनावों में युवक कांग्रेस को नजर अंदाज कर दिए जाने से नाराज युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने आज भरे मंच से अपनी भड़ास निकाली।
उन्होंने आरोप लगाया कि लाठी-डंडे खाते हैं युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता, लेकिन जब किसी चुनाव में टिकट वितरण का समय आता है तो उन्हें भुला दिया जाता है।
चौधरी कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दोहराया कि सरकार के खिलाफ आंदोलन करने में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता हमेशा आगे रहते हैं और लाठी डंडे खाते हैं। वरिष्ठ नेता हमेशा कहते हैं कि युवाओं को 80 फीसदी टिकट दिए जाएंगे लेकिन जब टिकट वितरण का समय आता है तो सभी बातें भुला दी जाती हैं।