भोपाल। एमपी पीएससी-2014 की प्रारंभिक परीक्षा अगले साल 10 मई तथा मुख्य परीक्षा 15 अक्टूबर को होगी। मप्र लोक सेवा आयोग 592 पदों के लिए परीक्षा आयाेजित करेगा। आयोग ने इस बार परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए वैकल्पिक विषयों की व्यवस्था खत्म कर दी है। वहीं राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा इस बार ऑनलाइन होगी। यह परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी।
आयोग ने निर्णय लिया है कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में इस बार जनरल स्टडी के चार, हिंदी व अंग्रेजी का एक और एक निबंधात्मक यानी कुल छह पेपर होंगे। अब तक अभ्यर्थियों को 29 वैकल्पिक विषयों में से चयन करना होता था, जिसे समाप्त कर दिया गया है। आयोग के सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि वैकल्पिक विषयों के चलते परीक्षा के आयोजन व परिणाम में देरी तो होती ही थी, स्केलिंग के चलते छात्रों में असंतोष भी होता था।
नई व्यवस्था में इन खामियों को दूर किया गया है।
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा जून में
आयोग पहली बार राज्य अभियांत्रिकी सेवा की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन लेगा। इसमें प्रारंभिक परीक्षा में जनरल स्टडी और इंजीनियरिंग संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में इंजीनियरिंग विषय पर दो प्रश्न-पत्र होंगे। परीक्षा का आयोजन जून में होगा।
मोबाइल पर मिलेगी सूचना
आयोग ने इस बार निर्णय लिया है कि परीक्षा से संबंधित कोई भी सूचना पत्र आदि के जरिए नहीं भेजी जाएगी। सारी सूचनाएं मोबाइल या ई-मेल के माध्यम से भेजी जाएंगी। परीक्षा परिणाम भी अब मोबाइल पर ही आ जाएगा। आयोग ने आग्रह किया है कि आवेदन करते समय मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी सावधानी से भरें।