इंदौर। शासन की सेवा शर्तों, पदोन्नति व अन्य नीतियों के खिलाफ एक बार फिर राज्य सेवा संघ और राजस्व सेवा के ढाई हजार अधिकारी गुस्से में हैं। मप्र प्रशासनिक सेवा संघ का वार्षिक अधिवेशन भोपाल में किया गया।
इसी दिन तहसीलदार और भू अभिलेख संघ का भी वार्षिक सम्मेलन भी हुआ।
तीनों संघ मिलकर महासंघ बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि इस सम्मेलन में इंदौर से कोई भी अधिकारी शामिल होने के लिए नहीं गया। सभी एसडीएम व तहसीलदार मेघदूत पार्क के पास हो रहे राहगीरी डे में शामिल थे।
जीएडी (सामान्य प्रशासन विभाग) के खिलाफ एसएएस (राज्य सेवा अधिकारी) वर्ग में खासी नाराजगी है। अधिकारियों का कहना है कि जीएडी ने हमारी हालत पटवारियों से भी बदतर कर दी है। यह मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का भी पालन नहीं कर रहा है। अधिकारियों द्वारा सम्मेलन में कहा गया है कि अब हम सभी को बता देंगे कि एसएएस भी एकजुट है और कोई हमें छू नहीं सकता और न ही दबाव बना सकता है। हम यस मैन नहीं है, जो गलत बात को भी माने।