भोपाल। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) की बीपीएड परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है। एसटीएफ ने कहा है कि परीक्षा कराने के लिए बीयू स्वतंत्र है। अब बीयू प्रशासन जल्द ही इस परीक्षा का टाइम टेबल घोषित करेगा। दूसरी बीपीएड कॉलेजों को बीयू ने नोटिस भेजकर एक महीने में खामियां दूर करने के निर्देश दिए हैं।
बीयू ने बीपीएड की शैक्षणिक सत्र 2013-14 की परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू करने टाइम टेबल घोषित कर दिया था। परीक्षा से दो दिन पहले एसटीएफ ने बीयू को पत्र भेजकर परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों के स्पोर्टस सर्टिफिकेट मांगे थे। साथ ही कॉलेजों से संबंधित तमाम जानकारी मांगी थी। बीयू प्रशासन ने पत्र के आधार पर ही परीक्षा स्थगित कर दी थी। पिछले सप्ताह बीयू की ओर से एसटीएफ को पत्र भेजा गया था। पत्र के जरिए बीयू ने एसटीएफ से परीक्षा कराने की अनुमति मांगी थी। एसटीएफ का कहना है कि उसकी इस मामले में जांच जारी रहेगी। परीक्षा कराने से उसे कोई आपत्ति नहीं है।
संदिग्ध छात्रों की हो सकती है गिरफ्तारी
सूत्रों के मुताबिक बीयू की ओर से जो दस्तावेज भेजे गए थे उसकी जांच एसटीएफ पूरी कर चुकी है। अब जैसे ही दोषी छात्र इस परीक्षा में शामिल होने पहुंचेंगे उन्हें एसटीएफ परीक्षा केन्द्र से ही हिरासत में ले लेगी। उनसे पूछताछ के आधार पर एसटीएफ अगली कार्रवाई करेगी। इस मामले में कई बीपीएड कॉलेज संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई तय मानी जा रही है।
आधा दर्जन कॉलेजों को नोटिस जारी
बीयू ने राजभवन के निर्देश के आधार पर सभी 18 बीपीएड कॉलेजों का निरीक्षण कराया था। इनमें से आधा दर्जन कॉलेजों में कई खामियां मिली हैं। बीयू की स्टैंडिंग कमेटी ने इन आधा दर्जन कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया है। जबकि शेष 12 कॉलेजों में मिली कम खामियों को दूर करने के लिए कहा है।
जल्द कराई जाएगी परीक्षा
एसटीएफ को जो पत्र भेजा गया था उसका जवाब आ गया है। एसटीएफ को परीक्षा कराने में कोई आपत्ति नहीं है। अब जल्द ही परीक्षा आयोजित कराइ जाएगी। साथ ही कॉलेजों को नोटिस भेज दिए गए हैं।
एलएस सोलंकी
रजिस्ट्रार, बीयू