सीएम के गांव में किसानों का आमरण अनशन: मामला यूरिया की कालाबाजारी का

अमित शर्मा लाड़कुई/नसरूल्लागंज। खाद की कालाबाजारी रोकने एवं क्षेत्र के किसानों को खाद नही दिए जाने के चलते किसानो द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा चार दिन से चल रहे अनशन का प्रशासन पर कोई भी असर नही हुआ है। मुख्यमंत्री जहां बडे बडे वादे करते है वहीं उनके किसान अपनी समस्यो को दूर करने के लिये सडको आकर विरूद्ध प्रदर्शन व अनशन का सहारा लेने को मजबूर हो गये है। इसके चलते चौथे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा किसान चंद्रप्रकाश मालवीय एवं अर्जुन पवाॅर ढ़ाडिया के द्वारा आमरण अनशन पर बैठकर प्रशासन को चेतावनी दी है और चार दिनो बाद जाकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा दोनो ही किसानो की सुध ली गई।

सोमवार को नायब तहसीलदार दोनों किसानो के बीच मंच पर पहुॅचे और खाद की आपूर्ति किए जाने का आश्वासन देते हुए आमरण अनशन को खत्म करने की बात कही, लेकिन किसानों ने कहा कि प्रशासन की हठ धर्मिता एवं सत्ताधारी दल के नेताओं के दबाब में क्षेत्र के किसानो को खाद के लिए परेशान किया जा रहा है और खुले रूप से बाजार खाद का विक्रय किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नही है।

क्षेत्र के ग्राम लाड़कुई में खाद् की कालाबाजारी इतनी अधिक की जा रही है कि किसान को अधिक दाम देकर यहाॅ के व्यापारियों से खाद् खरीदना पड़ रहा है, लेकिन प्रषासन इस मामले में मौन बना रहा है। दोनो किसानो ने चर्चा में बताया कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र में किसान खाद के लिए परेषान है और दर-दर भटक रहे है।

आम जन और किसानो की केवल चुनाव के समय ही पूछ परख की जाती है उसके बाद उन्हे उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है। किसानो ने सत्ताधारी दल के नेताओं से अनुरोध भरे लहजे में कहा कि आज किसान परेषान है तो कम से कम नेता अपना फर्ज निभाएॅ ओर किसानो को इस मुसीबत की घडी में खाद उपलब्ध कराएॅ। चैथे दिन भी अनषन के जारी रहने के बाद दोनो ही किसानो का वजन लगभग 6 किलो कम हुआ है और यदि प्रषासन के द्वारा इस मामले में सुनवाई पही की जाती है तो यह अनषन लगातार जारी रहेगा साथ ही किसानो की हालत भी बिगड जाएगी।

धमका रहा प्रशासन
सोमवार को अनशन का चौथा दिन था और अभी तक किसानो की समस्याओ का निराकरा नही हो पाया है दोनो ही किसानो ने संकल्प लिया है कि जब तक किसानो को उनका अधिकार नही मिल जाता तब तक वह अपना आमरण अनषन जारी रखेंगे। चैथे दिन आमरण अनषन के दौरान दोनो ही किसानो ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहाॅ कि खाद की पूर्ति एवं कालाबाजारी को रोकने में अधिकारी ध्यान पही दे रहे और उनके द्वारा हमें धमकाने को काम किया जा रहा है। किसान चंद्रप्रकाष मालवीय एवं अर्जुन पवाॅर ढाडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम सक बताया कि स्थानीय प्रषासन के अधिकारी सोमवार को धरना स्थल पर पहुॅचे और कहा कि या तो अनषन समाप्त करो नही तो उन्हे जबर्दस्ती उठा दिया जाएगा। दोनो ही किसानो ने अपना आक्रोष व्यक्त किया तो अधिकारी वहाॅ से निकल गए।  

गरजे नेता व किसान
इस दौरान दुर्गा मंदिर चैराहे पर धरना स्थल में दलित नेता नरेन्द्र खंगराले सहित किसान नेता लक्ष्मीनारायण पवाॅर, संतोप गौर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहाॅ कि कालाबाजारी करने वालो को स्थानीय प्रषासन संरक्षण दे रहा है। और किसानो की आवाज को उठाने वाले इन दोनो ही किसानो पर दबाव बनाकर उन्हे धमकाने का काम किया जा रहा है। जिसे सहन पही किया जाएगा और किसानो को उनका हम दिलाने के लिए जब तक हमारी माॅग पूरी नही होती तब तक अनषन जारी रखा जाएगा। इस दौरान उपस्थित किसानो ने कहाॅ कि स्थानी प्रषासन के द्वारा किसानो की समस्या को खत्म करने की बजाय बड़ावा दिया जा रहा है।  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!