मां, बेटी सहित पूरा तस्कर परिवार, गिरफ्तार

shailendra gupta
ग्वालियर। पूरे परिवार द्वारा स्मैक की तस्करी करने की मुखबिर की खबर पर से एसएसपी संतोश कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौषल ने सूबे की गोठ लक्ष्मीगंज में रहने वाले कांदू परिवार के राहुल भार्गव को पकड़ लिया।

उससे 1 लाख रूपये की स्मैक बरामद होने पर इनके घर की तलाशी पर 3 लाख की स्मैक की पुड़ियां बरामद कीं तथा स्मैक के कारोबार में संलग्न माला पत्नी उमेश कांदू, सिमरन उर्फ पूजा पुत्री उमेश कांदू, पूनम पुत्री सुरेश गुप्ता निवासी सूबे का पायगा को भी स्मैक तस्करी और बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में स्मैक इटावा और झांसी लाइन से आना बताया गया। नगर निगम में इस परिवार के सदस्य कार्यरत बताये जाते हैं, जो ऊपर से प्रतिश्ठित महसूस होते थे वे ही स्मैक का कारोबार कर युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे थे।

उदासीनों को दंड कर्मठों, को मिलेगा सम्मान: कलेक्टर

ग्वालियर। कलेक्टर पी. नरहरि ने अंर्तविभागीय समन्वय बैठक में विभागीय अधिकारियों को आगाह करते हुये कहा कि जन सामान्य के आवेदनों का बेहतर निराकरण कर रहे अधिकारी सुषासन दिवस पर सम्मानित होंगे। साथ ही जो उदासीनता निराकरण में बरत रहे हैं, उन्हें अप्रसन्नता पत्र और कारण बताओ नोटिस मिलेंगे। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि सभी संबंधित अधिकारी खाद बीज वितरण व्यवस्था पर विषेश नजर रखें। खाद की रैक ग्वालियर पहुंच रही है, इसमें से ग्वालियर जिले को भी खाद की आपूर्ति होगी। आगे भी खाद की रैक आती रहेगी।

रात 10 बजे के बाद नहीं बजेंगे बैंड और डीजे

ग्वालियर। नगर में डीजे एवं बैंड संचालकों को जिला प्रषासन ने रात्रि 10 बजे के बाद बजाने पर पुलिस को सूचना देने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है। डीआरजी लाइन में एएसपी दिनेष कौषल और डीएसपी ट्रेफिक अजय त्रिपाठी ने डीजे संचालकों की बैठक ली, अधिकारियों ने निर्देष दिये कि नियमों के अनुसार षादी विवाह वालों से काँन्टेªक्ट करें परेषानी होने पर पुलिस को बतायें। डीजे संचालकों का कहना था कि जिस घर में षादी होती है वह देर तक बजाने के लिये दबाव डालते हैं पैमेंट रोक लेते हैं, इस पर पुलिस अधिकारियों ने कोर्ट के नियमों का हवाला देते हुये बिवाद की स्थिति में पुलिस की सहायता लेने के निर्देष दिये। तथा यातायात जाम करने के लिये भी बैंड वालों पर कार्यवाही की बात कही।

बिना राॅयल्टी के रेत से भरे दो ट्रेक्टर जप्त

ग्वालियर। डबरा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले रायपुर घाट और मगरौरा क्षेत्र से बिना राॅयल्टी के रेत भरकर ले जा रहे दो ट्रेक्टरों को तहसीलदार दीपक षुक्ला द्वारा जांच के बाद पकड़कर जप्त कर लिया। अवैध परिवहन व अवैध उत्खनन का प्रकरण बनाया गया। एक अन्य घटना में उक्त तहसीलदार ने सहायक मंडी सचिव ए.के. त्रिपाठी के साथ मंडी गेट के सामने अवैध रूप से धान खरीद रहे, तीन दुकानों पर कार्यवाही कर तीन दुकानें सील कर दीं।

हरेन्द्र राणा का इनामी गेंग मेम्बर पकड़ा

ग्वालियर। बदमाष हरेन्द्र राणा के गेंग मेम्बर 5 हजार के इनामी भोला जाट को पड़ाव पुलिस ने रेलवे स्टेषन क्षेत्र से ताज एक्सप्रेस का इंतजार करते समय घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उससे 32 बोर की रिवाॅल्वर बरामद की है। पड़ाव सीएसपी डीबीएस भदौरिया ने बताया कि उक्त बदमाष पर 10 संगीन बारदातें दर्ज हैं। ग्वालियर पुलिस आगरा, मुरार तथा अन्य कई थानों की पुलिस इसे तलाष रही थी।

किसानों को खाद नहीं मिला तो 30 फीसदी घट सकता है गेहूँ का उत्पादन

डबरा। अंचल में इस बार गेहूँ व अन्य कृशि जिंसों का उत्पादन यूरिया खाद न मिलने से 30 से 40 प्रतिषत तक कम हो सकता है। अन्य तिलहन की फसलें भी इस बार कम होने की बात किसान कहते हैं। गेहूँ, जौ, चना, मटर, मसूर, सरसों आदि की 38 हजार 120 हेक्टेयर में अंचल में बोबनी की गई है। सिंचाई के चलते किसानों को 15 हजार टन खाद की जरूरत है। लेकिन डबरा और भितरवार में किसी भी संस्था या व्यापारी के पास खाद न होने से किसान परेषान हो रहे हैं। अपुश्ट सूत्रों के अनुसार यहां की खाद का कोटा घटाकर अषांत क्षेत्रों भिंड, मुरैना जहां किसान ज्यादा आंदोलित हैं वहां भेज दिया गया है। इस पर यहां के किसान भी भारी आक्रोष में हैं कि उन्हें फसल के समय खाद नहीं मिल रहा है। किसानों को यदि खाद नहीं मिला तो कभी भी आक्रोष भड़क सकता है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!