ग्वालियर। चीनोर रोड़ को 26 कि.मी. ग्रामीणों द्वारा बनाने के बाद टेकनपुर बीएसएफ अकादमी के बस स्टेंड पर मुख्य मार्ग पर आसपास के रहवासियों ने कई बार अधिकारियों से कहने के बाद गड्डे न भरे जाने पर स्वयं मुरम, ईंट आदि सामग्री से सड़क के गड्डे भरकर जेसीबी से समतल कर दिया।
टेकनपुर के उक्त मुख्य मार्ग पर काफी गड्डे होने से आयेदिन कीचड़ होने से लोग परेषान होते थे, कई बार प्रषासन से षिकायत करने पर सुनवाई न होने पर लोगों ने मिलकर गड्डे भर दिये, इस पर कुछ लोगों ने प्रषासन और लोक निर्माण विभाग सरकार पर ही उंगली उठा दी कि सरकार क्या कर रही है ?
कोल्ड स्टोरेज में डकैती डालने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में अग्रसेन कोल्ड स्टोरेज के गार्ड व मुनीम को बंधक बनाकर हथियारों की दम पर आधा करोड़ से अधिक की लोंग इलायची लूटने वाले दो बदमाषों जाखिर खांन निवासी भीलपुरा और टिल्लू उर्फ गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया है। वीरपुर के रहने वाले नफीष को बारदात में प्रयुक्त गाड़ी नंम्बर एमपी 07 जीए 3834 को जप्त कर लिया है। इसका भाई बरकत फरार बताया जाता है। अन्य पल्लेदारों के नाम भी पुलिस को पता लग गए हैं वे फरार हैं।