मुरैना। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को आज संभागायुक्त शिवानंद दुबे ने निलंबित किये जाने के आदेश जारी किये। उपसंचालक को जिले में होने बाले सामूहिक विवाह सम्मेलनों में विवाहित जोड़ों को दिये जाने बाली उपहार सामग्री में अनियमितता करना बताया गया है।
जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक बाईपी बाथम के खिलाफ सामूहिक विवाह सम्मेलनों में विवाहित जोड़ों के लिये उपहार खरीदी में भारी आर्थिक अनियमिततायें करने की शिकायतें काफी समय से मिल रहीं थीं।
शिकायतों की जांच कलैक्टर शिल्पा गुप्ता द्वारा पूरी कर जांच प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु संभागायुक्त चंबल शिवानंद दुबे की ओर भेजा था। कलैक्टर के प्रतिवेदन पर आज आयुक्त द्वारा समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक बाईपी बाथम को निलंबित किये जाने के आदेश दिये। गौरतलब है कि निलंबित अधिकारी विगत काफी समय से अपनी विवादास्पद कार्यप्रणाली एवं भृष्टाचार के लिये काफी चर्चित रहे हैं।