मुरैना। यहां एक मुस्लिम युवती अपना धर्म परिवर्तित करना चाहती है। वो हिन्दू युवक के विवाह करना चाहती है, हालांकि यह प्रेमप्रसंग नहीं है, उसने अभी अपने लिए वर सुनिश्चित नहीं किया है।
जिले के अम्बाह कस्बा निवासी एक युवती ने हिन्दू युवक से विवाह हेतु एक मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन हेतु कलैक्टर मुरैना को आवेदन दिया है। बताया जाता है कि धर्म परिवर्तन के संबंध में युवती के परिवारवालों को कोई आपत्ति नहीं है।
जानकारी के अनुसार अम्बाह निवासी एक युवती नाजिया गौरी ने कलैक्टर मुरैना को धर्म परिवर्तन हेतु दिये अपने आवेदन में कहा है कि उसकी मां ने उसका पालन पोषण हिन्दू परिवारों के बीच किया है इस कारण उसकी हिन्दू धर्म में आस्था है। आवेदन में कहा गया है कि आवेदिका अपना विवाह भी किसी हिन्दू युवक के साथ हिन्दू रीति रिवाज से करना चाहती है। अत: उसे धर्म परिवर्तन की अनुमति दी जाये।