ग्राम पंचायत चपरासियो के हित में संघर्ष जारी रहेगाः कमलू

shailendra gupta
सतना। ग्राम चपरासी संगठन ने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतो में सेवारत भृत्यों को चौकीदार का दर्जा दिए जाने के आदेश का स्वागत किया है, वही आंदोलन के दौरान प्रशासन द्वारा दिए गए मौखिक आश्वासन के तहत मांगो का निराकरण न होने पर अंसतोष जताया है। इसी सिलसिले मे संघ के सरंक्षक एवं जिला पंचायत सदस्य कमलेन्द्र सिंह कमलू की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें एक बार फिर संघर्ष करने का एलान किया गया।

बैठक में मौजूद इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष व संघ के संयोजक डा.अमित सिंह एवं संघ के अध्यक्ष इन्द्रजीत सेन ने बताया कि अभी तक चौकीदारों के वेतन का निर्धारण नही हुआ और न ही यह तय हुआ कि वेतन का भुगतान कौन करेगा। जबकि सघं की माॅग है कि वेतन का भुगतान जनपद कार्यालय से किया जाए।

कहा गया है कि जिला पंचायत के आदेश के बाद भी संरपच एंव सचिव मनमाने तरीके से पंचायतो में भृत्यो की नियुक्ति कर रहे हैं जो अनुचित है। इसके अलावा पंचायतो में कार्यरत चौकीदारों की यूनिफार्म एवं ग्राम पंचायत बैच नम्बर भी नही दिया गया है। इन्ही तमाम बुनियादी समस्याओ को लेकर चपरासी संगठन ने अपना संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया है। वही अध्यक्षीय भाषण मे कमलू ने हर स्तर पर संघर्ष में सहयोग करने का वादा किया है संघ के सचिव दीनानाथ तिवारी ने आभार ज्ञापित किया।

बैठक में संघ के विनोद बारी, सूर्यभान सेन, विनोद विश्वकर्मा, दशमी प्रसाद, सुखदेव कुशवाहा, चन्द्रकेतु सिंह, जयप्रकाश सेन, अनुज कुमार, जगरूप चैधरी, नत्थूलाल कुशवाहा, रामनिवास केवट, लालमनि साहू, भजन सिंह लोधी, ओमप्रकाश वर्मन, प्रदीप दाहिया, सहित सैकडो ग्राम पंचायत के चपरासी मौजूद रहे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!