खरगोन। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रवीण तोगड़िया ने सोमवार को यहां हिंदू सम्मेलन में विहिप की कार्ययोजना का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि देश में अब कोई भी हिंदू शिक्षा और आरोग्य से वंचित नहीं रहेगा। जरूरतमंद हिंदुओं के मुफ्त इलाज के लिए इंडिया हेल्पलाइन नाम से टोल फ्री नंबर भी दिया।
डॉ. तोगड़िया ने बताया कि इंदौर, भोपाल के अलावा जरूरत पड़ने पर मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद आदि शहरों में इलाज कराएंगे। 5 हजार से अधिक डॉक्टरों ने मुफ्त इलाज की सहमति दी है। उन्होंने टोल फ्री नंबर 18602333666 नोट भी कराया।
छात्रावासों में मुफ्त शिक्षा के साथ 53 हजार गांवों में 20 लाख बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि वे प्रेम के विरोधी नहीं हैं परंतु प्रेम शिव-पार्वती जैसा होना चाहिए। प्रेम की आड़ में धर्मांतरण कराने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा।