इंदौर। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (कराबीनि) का सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सोमवार को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया। उसने रुपए अपनी पैंट की जेब में रखे थे इसलिए लोकायुक्त ने बतौर सबूत पैंट भी उतरवा ली।
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे लोकायुक्त टीम शिकायतकर्ता जयहिंद सिक्योरिटी सर्विसेस के संचालक संतोष कुमार तिवारी को लेकर नवलखा चौराहा पहुंची। वे इंतजार कर रहे थे कि तभी कराबीनि अधिकारी राजेंद्र तेनगुरिया पहुंचा। तिवारी उसके पास जाकर बोले- साहब, मेरी रिपोर्ट तैयार हो गई क्या? तेनगुरिया बोला कि काम चल रहा है, रुपए दे दो, पूरा कर देंगे। तिवारी ने 8 हजार दे दिए।
तेनगुरिया ने रुपए पैंट की जेब में रखे, तभी लोकायुक्त टीम ने घेर लिया। पास स्थित वन विभाग में आरोपी को ले जाया गया। पहले तो उसने पैंट उतारने के लिए आनाकानी की। फिर बोला- मुझे बख्श दो, गलती हो गई, लेकिन लोकायुक्त टीम ने उसकी पैंट उतरवा ली।
नोटों पर लगा रंग आरोपी की पैंट पर उतर गया था। धुलवाने पर आरोपी के हाथ गुलाबी हो गए। लोकायुक्त टीम ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में केस दर्ज कर जमानत पर छोड़ दिया। लोकायुक्त डीएसपी बीएस परिहार का कहना है कि आरोपी 28 साल से ड्यूटी पर है। यह उसके खिलाफ पहली शिकायत थी। जांच जारी है।
ऑनलाइन कराया था पंजीयन
संतोष कुमार तिवारी ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम में अपनी सिक्योरिटी सर्विस का पंजीयन ऑनलाइन करवाया था। इसकी जांच आरोपी तेनगुरिया के हाथ में है। वह पक्ष में रिपोर्ट बनाने के लिए 10 हजार रुपए मांग रहा था, लेकिन बाद में 8 हजार पर तैयार हो गया था।