क्या सीएम ने मंत्रियों को नीचा दिखाने के लिए पेश कराए रिपोर्टकार्ड

भोपाल। मप्र कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना के तहत मंत्रियों को नीचा दिखाने और अपने से बोना साबित करने के लिए रिपोर्टकार्ड पेश करने के आदेश दिए।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने पिछले एक पखवाडे से प्रदेश के मंत्रियों द्वारा बारी-बारी से प्रस्तुत किये गए रिपोर्ट कार्ड को एक दूसरे को नीचा दिखाने का सियासी ड्रामा बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने षडयंत्रपूर्वक मंत्रियों को बौना साबित करने का प्रयास किया है। इस षडयंत्र में मंत्रियों को उनकी हैसियत दिखाने में नौकरशाहों ने भी महती भूमिका निभाई है ताकि वे मुख्यमंत्री की निगाह में चढ़ सकें। कांग्रेस ने अनेकों महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री से भी जानना चाहा है कि आखिरकार वे अपना रिपोर्ट कार्ड कब प्रस्तुत करेंगे ?

रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद आज यहां जारी अपने बयान में मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्रियों को घेरकर षडयंत्रपूर्वक उन्हें बौना साबित करने के उपक्रम के रूप में यह पखवाड़ा याद किया जायेगा। इस दौरान पूर्व घोषित योजनानुसार मंत्रियों को पार्टी के जनसंकल्प के अनुसार एक साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना था, ऐसा न कर उन्होंने भाजपा सरकार के 11 वर्षीय कार्यकाल जिसमें केन्द्र की यूपीए सरकार की उपलब्धियां भी सम्मिलित थी को शामिल कर भ्रम पैदा कर दिया है। कई मंत्री तो पूरी तरह अयोग्य और अज्ञानी मंत्री के तौर पर सामने आये है क्योंकि वे नौकरशाहों द्वारा बनाई गई लिखित कथित उपलब्धियों को भी नहीं बता सकें। नौकरशाहों ने भी उन्हें अपमानित होने का अवसर दिया, ताकि वे मुख्यमंत्री की निगाह में अपने नंबर बढ़ा सकें।

मिश्रा ने कहा कि इस दौरान सामान्य प्रशासन मंत्रालय से संबंद्ध राज्यमंत्री ने तो भ्रष्ट आईएएस अधिकारियों के विरूद्ध मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्न के सन्दर्भ में यह कहकर सभी को अचंभित कर दिया कि इस मसले को मैं नहीं देखता हूं ? उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे का जवाब कौन देगा ?

मिश्रा ने मुख्यमंत्री से यह भी जानना चाहा है कि उनके द्वारा सुविचारित सियासी ड्रामे में तो वे सफल हो गए है, किन्तु क्या वे अब उन नाकारा मंत्रियों से मंत्रिमंडल से नमस्ते करने का साहस भी दिखायेंगे, जो अपनी रेंकिंग, योग्यता और जवाबदेही को लेकर नाकारा रूप में सामने आये हैं।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!