भोपाल। संविदा शाला शिक्षक भर्तियों के दौरान मप्र शासन द्वारा अपनाए जा रहे असंवैधानिक रवैये को आधार बनाकर पीड़ित अभ्यर्थियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मप्र शासन को नोटिस जारी कर मामले की सुनवाई प्रारंभ कर दी है।
टीकमगढ़ के पीड़ित अभ्यर्थी फिरोज खाॅंन ने इस संदर्भ में भोपाल समाचार को सूचना भेजते हुए समान प्रकरण में पीड़ितों से एकजुट होने की अपील प्रेषित की है। हम इस अपील को शब्दश: प्रकाशित कर रहे हैं, आप भी पढ़िए क्या कुछ लिखा है इसमें:—
प्रति,
संपादक महोदय,
भोपाल समाचार डाॅट काॅम
भोपाल (मध्य प्रदेश)
विषय:- सुप्रीम कोर्ट ने संविदा शाला शिक्षक 2012 भर्ती मामले में वर्ग-3 में बीएड को न्यायोचित मानकर एसएलपीसीसी 20817/2014 पर मप्र शासन को नोटिस जारी किया। इसी प्रकार वर्ग-2 व वर्ग-3 में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में 5 प्रतिशत छूट के केस वाली फाइल भी पहुंच गई हैं।
भोपाल समाचार के माध्यम से सभी को सूचित करना चाहते हैं कि हम सभी ने मिलकर सुप्रीम कोर्ट में संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2012 वर्ग-3 उत्तीर्ण बीएड अभ्यार्थियों के लिए एसएलपी (सिविल) सीसी 20817/2014 विशाल विभार्ग एवं अन्य की याचिका पर 18/12/2014 को हुई सुनवाई पर मा. सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस विक्रमाजीत सेन तथा जस्टिस प्रफुल्ला सी पोत तथा जयंत के मेहता (एडवोकेट), प्रशांत शुक्ला (एडवोकेट) डी. एड. परमार (एडवोकेट), सुखम चैहान (एडवोकेट), विपुल महेश्वरी (एडवोकेट), आशीष मित्तल (एडवोकेट), व आभा आर. शर्मा (एडवोकेट), सुप्रीम कोर्ट ने वर्ग-3 में बीएड को न्याय संगत उचित मानते हुए मप्र सरकार को नोटिस जारी किया गया।
इसी प्रकार वर्ग-3 व वर्ग-2 में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में 5 प्रतिशत छूट वाली एसएलपी फाइल तैयार सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गई है। 5 जनवरी तक केस नं. मिल जाएगा। सभी अभ्यार्थियों से आर्थिक सहयोग चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्ग-3 (प्राइमरी) में बीएड के लिए उत्तर प्रदेश सरकार (यूपी टीईटी 2011) एवं अन्य राज्य सरकारों को भी नोटिस/आदेश देकर भर्ती करवाई तथा अंतिम फैसला भी पक्ष में आया। और नियुक्तियाॅं भी हुई है। इसलिए पिछले 26000 से अधिक रिक्त पदों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानकर मप्र शासन हमारी नियुक्ति करें।
अभी नहीं तो कभी नहीं इसलिए आप सभी मित्रों से आर्थिक सहयोग चाहते है। हमारा प्रयास सभी को मिले न्याय। हमारी कोशिश कों मंजिल तक पहुंचाना और उन्हें कामयाब बनाने में हमारी मदद करें।
सुप्रीम कोर्ट केस याचिका में शामिल होने के लिए संपर्क करें।
1. राजू शर्मा छतरपुर (7566893493)
2. जयप्रकाश दुबे टीकमगढ़ (9630908517)
3. फिरोज खाॅंन टीकमगढ़ (9806852426)
4. महेश प्रजापति राजस्थान (09024586140)