भोपाल। छिंदवाड़ा एवं शिवपुरी के मेडिकल कॉलेजों को राजनैतिक कलह के चलते शिफ्ट कराने के आरोपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करोंद में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने फिर से दोहराया कि उन्होंने विकास के मामले में कभी भेदभाव नहीं किया।
यहां याद दिला दें कि छिंदवाड़ा एवं शिवपुरी के मेडिकल कॉलेजों को शिवराज सरकार ने केवल इसलिए शिफ्ट कर दिया है क्योंकि दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी हुए और दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के सांसद कमलनाथ व ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन लोकसभा चुनाव से पहले ही कर दिया था, जिसमें शिवराज सरकार के किसी भी प्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं किया गया था, जबकि केन्द्र सरकार की ओर से विभागीय मंत्री उपस्थित थे।
करोंद में आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानव दर्शन देकर हर परिवार की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त किया है। केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आरंभ किए गए इस कार्यक्रम को मध्यप्रदेश में धरातल पर उतारा गया है। रोटी, कपड़ा और मकान बुनियादी आवश्यकता पूरी करने में भाजपा सरकार पीछे नहीं रहेगी। उन्होंने क्षेत्र में अस्पताल, सुन्दर सड़के, ड्रेनेज और स्वास्थ्य, सफाई के साथ नागरिक सुविधाएं विकसित करने का भरोसा दिया और 2 करोड़ रू. की राशि सौन्दर्यीकरण के लिए मंजूर की। उन्होंने कहा कि नर्मदा का जल उपलब्ध किया जायेगा। क्षेत्रीय विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। जनता समर्थन देकर भाजपा सरकार को सशक्त बनायेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 72 प्रतिशत आबादी को 1 रू. किलो गेंहू चावल की सुविधा दी जा रही है। विधानसभा चुनाव के पहले हमने घोषणा की थी सरकार अपने वायदों पर खरी उतरी है। ईश्वर ने जब धरती पर जन्म दिया है तब हर परिवार को सिर पर छत और साया होने का अधिकार भी है। प्रदेश में गरीबों के लिए 15 लाख मकान बनाए जा रहे है। आवासीय भूखण्ड दिए जाने, फेरी लगाकर जीवन यापन करने वाले लोगों को जन धन योजना के तहत 5 हजार रू. तक का जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मुहैया कराया जा रहा है। गरीब बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करें इसलिए उनके टेलेंट, डेव्लपमेंट के प्रयास किए जा रहे है।
उच्च शिक्षा के लिए तीन से चार लाख रू. वार्षिक खर्च का प्रावधान किया गया है। बच्चे पढ़ लिखकर स्वरोजगार करें इसके लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार कर्ज योजना में सरकार की गारंटी पर कर्ज देने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी पर प्रहार करते हुए राज्य सरकार ने मेक इन मध्यप्रदेश अभियान आरंभ किया है इसके लिए स्किल डेव्लपमेंट की योजनाओें का युवकों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेला क्षेत्र के चहुँमुखी विकास के लिए डीपीआर बनाने का आदेश दे दिया गया है और इसे अमल में लाकर इस क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाया जायेगा। नागरिकोचित सुविधाओं से संपन्न यह क्षेत्र विकास की दृष्टि से एक माडल क्षेत्र होगा। सभा को क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश प्रवक्ता श्री विश्वास सारंग ने भी संबोधित किया।
करोंद में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से सरकार चलाई है। हर वर्ग, हर तबके को योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सबका है। हम सबका साथ और सबका विकास में विश्वास रखते है। उन्होनें कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण अभियान में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। पुलिस में 30 प्रतिषत रोजगार महिलाओं को देने की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश की बेटियां पढ़ने लिखने, स्वरोजगार में पीछे न रहें इसके लिए सरकार ने पूरा बंदोबस्त किया है।
मध्यप्रदेश में 1 लाख 65 हजार बच्चे बच्चियों को स्कालरशिप देने का रिकार्ड बनाया गया है। इस प्रोत्साहन का गरीब परिवारों को लाभ उठाना चाहिए और बच्चे बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जनता का अधिकार है इसके लिए राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा, निशुल्क जांच के साथ ही निशुल्क दवाई वितरण का कार्यक्रम आरंभ किया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के अभियान की आवश्यकता रेखांकित करते हुए कहा कि हमें इस क्षेत्र को इस दिशा में एक आदर्श क्षेत्र बनाना है इस कार्य में नगरीय निकाय और सरकार अपनी भूमिका में पीछे नहीं रहेगी, लेकिन आंचलिक जनता को स्थानीय नागरिकों को विकास की मानसिकता को विकसित करना होगा। आने वाला कल वही होगा जिसका हम आज मिलजुलकर निर्माण करेंगे। उन्होंने आगामी नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की अपील की। सभा को क्षेत्रीय विधायक एवं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री रामेश्वर शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सांसद श्री आलोक संजर, जिला अध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह उपस्थित थे !