आईजी साहब, निशाने पर हैं कांग्रेसी, कुछ तो करो: अरुण यादव

shailendra gupta
इंदौर। लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ती स्थिति को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव व अन्य कांग्रेसी नेता आईजी कार्यालय पहुंचे। यहां आईजी विपिन माहेश्वरी से 10 मिनट चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि आईजी साहब, कांग्रेसियों को गिन-गिन कर निशाना बनाया जा रहा है, शांति व्यवस्था भंग हो रही है, आखिर ऐसा क्यों हो रहा ? आईजी ने जवाब दिया कि मैं कारणों का पता लगवा रहा हूं, ताकि ऐसा न हो..।

मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे श्री यादव सत्यनाराण पटेल, नरेन्द्र सलूजा, प्रमोद टंडन, दीपू यादव, देवेन्द्र यादव, सचिन यादव, अर्चना जायसवाल व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ आईजी दफ्तर पहुंचे।

यूं चली चर्चा

अरुण यादव- प्रदेश में कांग्रेस के लोगों को गिन-गिनकर निशाना बनाया जा रहा है, जिसका उदाहरण रतलाम और खंडवा की घटना है।
विपिन माहेश्वरी- हम दिखवा रहे हैं और कारणों का पता लगा रहे हैं, ताकि ऐसा दोबारा न हो..।

यादव- आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं। कहीं गोलियां चल रही हैं तो कहीं मारपीट, लूट-खसोट हो रही है। लॉ एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ गई है। हुसैन पर हमला हुआ उसके आरोपी भी पकड़ में नहीं आए हैं, उसके परिवार को भी खतरा है।
माहेश्वरी- हुसैन के परिवार को सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं। उनके पास कोई जानकारी है तो वे हमें बताएं।
हुसैन के परिजन- हमारे पास जितनी जानकारी थी हम दें चुके, इससे ज्यादा कुछ नहीं पता।

यादव- परिजन और हम सभी सहयोग कर रहे हैं इसलिए आरोपियों पर निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
माहेश्वरी- हम मामले की तह तक जा रहे हैं। कुछ नाम आए हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।

यादव- इंदौर रेंज में सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है। साम्प्रदायिकता फैलने का खतरा भी है। अपराधियों पर नकेल कसें। निचले अधिकारियों को भी सावधान करें, ताकि वे भी नजर रखें।
माहेश्वरी- हम पूरा प्रयास कर रहे हैं, ताकि ऐसी कोई स्थिति न बनें।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!