गुरूवार को आरटीओ ने काटे चालान, शुक्रवार से फिर शुरू हो गई ओवरलोडिंग

0
नलखेड़ा। नगर में बस ओवरलोडिंग की समस्या आरटीओ की कार्यवाही के बाद भी थमने का नाम नही ले रही है। गुरूवार को ही नगर में आरटीओ विभाग ने नगर में बिना परमिट लाइसेंस फिटनेस के चल रहे चार पहिया वाहनों सहित यात्री बस पर चालानी कार्यवाही की थी इस दौरान 5 ओवरलोडिंग(मालवाहन) बसों सहित करीब 25 वाहनों की चैकिंग की थी। जिनमें से 9 वाहनों के लाइसेंस व परमिट मौके पर नहीं मिलने से उन्हैं पुलिस थाना नलखेड़ा में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था लेकिन इतनी सख्त कार्यवाही के बावजूद ओवरलोडिंग की समस्या हल नही हो पा रही है।

यात्री बसों में जगह न होने पर भी यात्रियों को ठूंस-ठूंसकर भरा जा जाता है व छत पर बैठाकर यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है यह नजारा अक्सर ग्रामीण रूटों की बसों में देखने को मिलता है। केवल बसों में ही नही ग्रामीण रूटों पर चलने वाली मैजिक, ट्रेक्टर-ट्राली, टेम्पों और मेटाडोरों में भी देखने को मिलती है। प्रषासन व आरटीओ विभाग इस समस्या से अच्छी तरह वाकिफ है पर भी ओवरलोडिंग मनमाने ढंग से की जा रही है। मानों तो यह समस्या प्रषासन के लिए चुनौती बन चुकी है।

जिम्मेदारों का कहना
पूर्व में भी नलखेड़ा में कार्यवाही की गई थी। जिन वाहनों में ओवरलोडिंग अब भी हो रही है उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।
(आरटीओ निशा चौहान आगर मालवा)


रसोई गैंस का हो रहा दुरूपयोग, गैंस से दौंड़ रहेें है वाहन

नलखेड़ा। जिम्मेदारो की उदासीनता के चलते नगर में अधिकांष वाहन रसोंई गैस से दौड़ रहे हैं। वही होटलों पर भी घरेलू गैस सिलेंडरों का धड़ल्ले से व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा हैं। जिम्मेदार है कि कभी-कभी कोई कार्यवाही कर अपने कर्तव्य का निर्वाह कर लिया करते हैं।
नगर की षायद ही ऐसी कोई होटल होगाी जिसमें घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग नही किया जा रहा हैं। घरेलू गैस सिलेडरो के इस उपयोग की जानकारी खाघ आपूर्ति विभाग के जिम्मेदारो को भी हैं। लेकीन इसके बाद भी इन होटल संचालको पर कोई कार्यवाही नही की जाती हैं। इतना ही नही कई दुकानदार बेखौफ होकर खुले आम घरेलु गैस सिलेडर का व्यवसायिक उपयोग कर रहें हैं। होटल संचालकों के अलावा चार पहिया वाहनों में भी रसोई गैस का उपयोग किया जा रहा हैं। यहाँ फर्क सिर्फ इतना हैं कि कार चालक अपनी चालाकी से सीएनजी टैंक में रसोई गैस भरकर स्वंय को कार्यवाही से बचाने का सफल काम कर रहें हैं। कार और होटलों पर हो रहें रसोई गैस सिलेडरो के उपयोग की वजह से कई बार उपभोक्ताओं को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता हैं।

ऐसी डाली जाती हैं कार में गैस
रसोई गैस से वाहन चलाना भी गैंर कानूनी हैं, लेकिन इसके बाद भी सैकड़ों वाहन रसोई गैस से ही दौड़ रहे हैं। वाहन मालिक व चालक घरेलू गैस सिलेंडरों मे एक पाईप लगाकर सीएनजी टैंक से कनेक्ट करते है, इसके बाद गैंस का रेगुलेटर चालु करते ही रसोई गैस सीएनजी टैंक मे चली जाती हैं। इस तरह अवैध काम वैध कर सड़कों पर फर्राटें से बिना रोक टोक वाहन दौड़ाए जाते हैं।

महासदस्यता अभियान को लेकर नलखेड़ा में भाजपा की बैठक सम्पन्न

नलखेड़ा। नगर में मंगलवार को भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक स्थानीय श्रीनाथ धाम में रखी गई। जहाँ हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में जीते भाजपा के अध्यक्ष व पार्षद गणों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा के इस सदस्यता अभियान पर भाजयुमो की बैठक हो चुकी है एवं बाकी बचे र्मोचो की बैठक आने वाली 25 दिसम्बर तक सम्पन्न हो जाएगी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय संगठन मंत्री राकेष डागौर, जिला अध्यक्ष दिलीप सकलेचा, पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी, फूलचन्द वेदिया, उपाध्यक्ष प्रेम मस्ताना, नरेन्द्र पाल सिंह, प्रेम राठौर, उदयसिंह यादव, व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!