भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवरराज सिंह चौहान ने झारखण्ड में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने और जम्मू कश्मीर में निर्णायक भूमिका में आने के उपलक्ष्य में आयोजित जश्न के दौरान पं. दीनदयाल परिसर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हाल के चुनाव में साबित हो गया है कि विरोधी दलों की विरोध के लिए विरोध करने की निरर्थकता जनता ने समझ ली है।
देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को लगातार विजय देकर साबित कर दिया है कि पार्टी का एकमात्र एजेंडा सबका साथ सबका विकास है। झारखण्ड में जनता परिवार की एकता की पोल जनता ने खोल दी है और राजनैतिक दलों की सियासी खुदगर्जी जनता के सामने आ चुकी है। श्री शिवरराजसिंह चौहान ने प्रदेश परिसर में डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में ढाई गुना अधिक विजय का परिणाम सुनाकर प्रदेश के अवाम ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
श्री शिवरराज सिंह चौहान ने कहा कि इन विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के चमत्कारिक नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के संगठनात्मक कौषल का परिणाम हमें विजय के रूप में मिला है। श्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था जिसे जनता ने चरितार्थ कर दिखाया है। कांग्रेस अब राजनैतिक प्रतिद्वंदिता और संघर्ष में पिछड़ कर तीसरे और चौथे नंबर की पार्टी बन गयी है। झारखण्ड में सरकार के गठन के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी को जनता ने बहुमत प्रदान किया है।
यह वास्तव में श्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों का सुफल है। यह चुनाव विरोध के लिए विरोध करने वाले राजनैतिक दलों के लिए एक सबक भी है। जो श्री नरेन्द्र मोदी के विकास के एजेंडा को पटरी से उतारने के लिए लामबंद हो रहे थे, लेकिन जनता ने अब विरोधी एकता को भी पटरी से उतार दिया है, उन्हें इससे सबक लेना चाहिए। श्री शिवरराजसिंह चौहान ने झारखण्ड और जम्मू कश्मीर की जनता का आभार व्यक्त किया और पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना की, जो दिन रात विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार कार्य में जुटे रहे।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दोनों राज्यों में विकास और सबका साथ ही पार्टी का मुख्य एजेंडा होगा। उन्होंने कहा कि 2014 वास्तव में हमारे लिए सौभाग्यषाली वर्ष है। पार्टी का विजय रथ लगातार आगे बढ़ता गया। उन्होंने कहा कि पार्टी का सदस्यता महाअभियान दुनिया का सबसे बडा लोकतांत्रिक उत्सव साबित हो रहा है और इसकी सफलता में लोकतंत्र विकास और सुषासन मुख्य केन्द्र बिन्दु होगा। भारतीय जनता पार्टी विष्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बनकर उभरेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री रामपाल सिंह, सुश्री राजो मालवीय, श्री विजेन्द्रसिंह सिसौदिया, श्री विश्वास सारंग, श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, डॉ.हितेष वाजपेयी, श्री संजय गोविन्द खोचे, जिलाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, श्री प्रकाश मीरचंदानी, ओमप्रकाश खटीक, श्री सचिन खरे, श्री सुरजीत सिंह चैहान, श्री शैलेष केसरवानी, श्री विकास विरानी, श्रीमति बृजुला सचान, श्री भगवानदास सबनानी, श्री ओम यादव, श्री हिदायतुल्ला शेख, श्रीमति उषा चतुर्वेदी, श्रीमति वंदना जाचक, श्री राहुल राजपूत, श्री अजय शर्मा, श्री सर्वेष चतुर्वेदी, श्री चंद्रकांत गुप्ता, श्री महेश शर्मा श्री उपस्थित थे।
डॉ. मुखर्जी की शहादत को सच्ची श्रृद्धांजलि: श्री नंदकुमार सिंह चौहान
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय को मुल्क में सियासत की जीत बताया है और जम्मू- कश्मीर के अवाम का शुक्रिया अदा किया है। उन्होनें कहा कि आजादी के बाद जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत ने जम्मू कश्मीर की जनता में भाजपा की लोकप्रियता और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की स्वीकार्यता को बल दिया है।
उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जम्मू- कश्मीर के विकास को लेकर सदैव सकारात्मक रूख रहा है, जनसंघ के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर को मुख्यधारा पर लाने का जो प्रयास किया था, उसे पहली बार जम्मू- कश्मीर की अवाम का भरपूर समर्थन मिला है। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शानदान प्रदर्षन से भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कष्मीर के अवाम ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की शहादत को सच्ची श्रृद्धांजलि दी है।