भोपाल। राज्य सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने विभागों के सालभर के रिपोर्ट कार्ड पेश करने का सिलसिला जारी है, इस कड़ी में गुरुवार को आदिम जाति और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह ने भी अपने विभागों का लेखा-जोखा मीडिया के सामने रखा।
अपने विभागों की उपलब्धियों को गिनाते वक्त मंत्री ज्ञान सिंह कई बार अटके। इस दौरान पीसी में मौजूद उनके विभागों के अफसर भी चुप्पी साधे हुए उनकी तरफ देखते रहे। रिपोर्ट कार्ड पढ़ते वक्त मंत्री कई बार दुविधा की स्थिति में भी नजर आए, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई अफसर आगे नहीं आया। जब, पत्रकार ने उनसे फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में सवाल किया, तो मंत्री जी हड़बड़ा गए। कुछ वक्त तक वे कागज पलटते रहे, इसके बाद उन्होंने सही आकड़ा देते हुए बताया कि उनके पास 300 ऐसी शिकायतें आई थीं। इनमें से 40 का निराकरण कर लिया गया, शेष लंबित हैं।