भोपाल। गंभीर बीमारियों के मरीजों को अब हमीदिया अस्पताल से दूसरे अस्पताल शिफ्ट होने के लिए निजी एंबूलेंस सरकारी दरों पर किराए से मिलेंगी। गांधी मेडिकल कॉलेज स्वशासी समिति ने अस्पताल से संचालित होने वाली निजी एंबुलेंस के प्रति किलोमीटर के हिसाब से रेट तय कर दिए हैं।
कॉलेज प्रबंधन ने यह निर्णय अस्पताल में भर्ती मरीजों से निजी एंबुलेंस संचालकों द्वारा मनमर्जी से किराया वसूलने की शिकायतें मिलने के बाद लिया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीके पाल ने बताया कि मरीजों के परिजन निजी एंबुलेंसों की किराया सूची संस्थान की इमरजेंसी यूनिट के केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर से ले सकेंगे। प्रत्येक एंबुलेंस का किराया, उसके मॉडल के हिसाब से तय किया गया है।