भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पंचायत चुनाव के चलते पहले मध्यप्रदेश में जनसुनवाई स्थगित करने के आदेश जारी किए थे परंतु कुछ ही समय बाद यह आदेश बदल दिया गया।
नए आदेश में
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने बताया है कि प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जन-सुनवाई जारी रहेगी। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है कि जन-सुनवाई के दौरान किसी भी मुद्दे पर आर्दश आचरण संहिता का उल्लंघन नहीं हो।