मंत्रीजी के मकान में लगाई सेंध और पहुंच गए बैंक की तिजोरी तक

भोपाल। जवाहर चौक स्थित एमएलए क्वार्टर्स में रविवार तड़के दो बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शाखा में सेंध लगा दी। बैंक में सेंध लगाने के लिए बदमाशों ने पड़ोस में स्थित वनमंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार के खाली पड़े निजी मकान का ताला तोड़ा। उसके दो कमरों में दो फीट मोटी दीवार तोड़कर बैंक में घुसने का रास्ता बनाया। वे बैंक की तिजोरी तक पहुंचने में कामयाब भी हो गए, लेकिन उसे तोड़ नहीं पाए। बैंक प्रबंधन का कहना है कि सारा कैश सुरक्षित है।

एसबीआई ने एक साल पहले विधायक सुरेश चौधरी के मकान नंबर एमआईजी-13 में शाखा शुरू की थी। ब्रांच मैनेजर मंगल पोपली ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह 10 बजे बैंक की दीवार में सेंध लगाने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस को फोन किया गया। बैंक शाखा के बाजू में वनमंत्री शेजवार का निजी मकान है।

पूर्व में यहां डॉ. सत्यप्रकाश दुबे का क्लीनिक था, लेकिन फिलहाल खाली है। पुलिस के अनुसार, बदमाश मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। फिर उन्होंने बैंक की दीवार तोड़ी। बैंक में घुसने पर वे ऐसे कमरे में पहुंचे, जहां फर्नीचर था। इसके बाद बदमाशों ने दूसरी दीवार तोड़ कर बैंक में घुसने का रास्ता बनाया। इस बार वे कैश काउंटर के पास पहुंच गए थे।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो बदमाश
बैंक के सीसीटीवी फुटेज में रविवार तड़के सवा 4 बजे की रिकार्डिंग में दो बदमाशों की परछाई दिखाई दे रही थी। बदमाश 20 मिनट तक कैश बॉक्स और लॉकर तोड़ने की कोशिश करते दिखे। इस दौरान बदमाशों ने टॉर्च की रोशनी से टारगेट तलाशा।

अलार्म भी नहीं बजा
वारदात के दौरान बैंक में लगा सेफ्टी अलार्म नहीं बजा। पुलिस का अनुमान है कि बदमाश इस मामले के जानकार रहे होंगे, इसीलिए उन्होंने ऐसे स्थान को नहीं छुआ, जिससे अलार्म कनेक्ट रहता है।

पुलिस गश्त पर सवाल
जिस स्थान पर यह वारदात हुई है, वह पॉश इलाका है। एमएलए क्वार्टर्स में ही दो और बैंक शाखाएं हैं। शहर के कई प्रतिष्ठित डॉक्टरों के क्लीनिक और अस्पताल भी यहां हैं। कुछ ही कदम की दूरी पर जवाहर बस स्टैंड पर पुलिस सहायता केंद्र है। पूर्व गृह राज्यमंत्री सत्यनारायण अग्रवाल भी यहीं रहते हैं। वारदात स्थल के पास में रहने वाले सांसद विजयलक्ष्मी साधो के भाई देवेंद्र साधो कहते हैं कि इस क्षेत्र में पुलिस गश्त का पता ही नहीं चलता।

दीवार तोड़ते रहे चोर, सोते रहे लोग
जवाहर चौक पर एमएलए क्वार्टर्स स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोरी के इरादे से पहुंचे दो बदमाशों ने वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार के बंगले की दीवारों में दो बड़े-बड़े छेद कर दिए, लेकिन पड़ोसियों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। दो फीट चौड़ी दीवार को तोड़ने के लिए चोरों ने सब्बल, गेती आदि का उपयोग किया। इस दौरान बदमाश चार-पांच घंटे तक वारदात स्थल पर रहे होंगे। पुलिस का अनुमान है कि वारदात को शातिर चोरों ने अंजाम दिया है।

वारदात स्थल के सामने रहने वाले पूर्व गृह राज्यमंत्री सत्यनारायण अग्रवाल का कहना है कि वे रोजाना सुबह चार बजे उठ जाते हैं, लेकिन उन्हें रात में इसकी भनक नहीं लग पाई। चोरों ने वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि दीवार को दो जगह से तोड़ दिया और आवाज तक नहीं आने दी।

अग्रवाल के पड़ोसी देवेंद्र साधो ने बताया कि वे रात में घर पर ही थे, लेकिन उन्हें वारदात का पता सोमवार दोपहर में लगा। वनमंत्री के बेटे मुदित शेजवार के मुताबिक यह मकान 15 वर्षों से डॉ. सत्यप्रकाश दुबे के पास किराए पर था। 4 माह पहले उन्होंने अपना क्लीनिक अरेरा कॉलोनी में शिफ्ट कर लिया है।

रेकी कर चुके थे बदमाश
बैंक में कहां, क्या है, इसका पता बदमाशों को पहले से था। शेजवार के मकान में बदमाशों ने वहीं सेंध लगाई जहां से बैंक में प्रवेश किया जा सके। हालांकि उनका पहला दांव गलत निकला, लेकिन दूसरी बार वे कैश बॉक्स के पास सेंध लगाने में कामयाब हो गए।

कोई सिक्युरिटी गार्ड नहीं रखा
बैंक में चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बैंक में न  कोई सुरक्षा गार्ड है और न ही सुरक्षा के अन्य इंतजाम। इसके पीछे ब्रांच मैनेजर की दलील है कि बैंक पूरी तरह से इंश्योर्ड है। यहां से रोजाना करीब 50 लाख रुपए तक का ट्रांजेक्शन होता है।

पड़ोस में है ईव मिरेकल गोल्ड लोन कंपनी
करीब एक साल पहले तक बैंक की पिछली दीवार से सटी बिल्डिंग में ईव मिरेकल गोल्ड लोन कंपनी का दफ्तर था। 14 अक्टूबर 2010 को दो बदमाशों ने यहां से करीब पौने आठ किलो सोना और 30 लाख रुपए चुरा लिए थे।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!