छिंदवाड़ा। सोमवार दोपहर 12:30 बजे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हवाई जहाज को धक्का लगाते देख लोग हैरान रह गए। दरअसल, मुख्यमंत्री प्लेन से उतरकर जा चुके थे। उनके जाने के 10 मिनट बाद ही सांसद कमलनाथ का हवाई जहाज भी उतरा। कमलनाथ के प्लेन को जगह देने के लिए ही मुख्यमंत्री के प्लेन को धक्का लगाकर साइड में किया गया।
होशंगाबाद में हवा में थम गए CM शिवराज
होशंगाबाद में गायों व बैलों को हेलिपैड इस कदर भाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर उतरने से पहले ही उन्होंने हेलिपैड पर दौड़ लगा दी। अचानक आई इस मवेशी सेना से अवाक हेलिकॉप्टर के पायलट ने कुछ देर के लिए ऊपर बने रहना ही मुफीद समझा। नीचे जवानों ने मवेशियों को हांककर हेलिपैड को खाली कराया। कलेक्टर संकेत भोंडवे ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।