व्यापारी की हत्या के विरोध में ग्वालियर बंद, मंत्री को घेरा

ग्वालियर। घर के बाहर बैठे कारोबारी विजय सिंघल की तीन युवकों द्वारा अवैध हथियारों से की गई हत्या के विरोध में चेम्बर आॅफ काॅमर्स के आव्हान पर शहर मुकम्मल बंद रहा। कांग्रेस और व्यापारिक संगठनों के साथ-साथ अग्रवाल समाज ने बंद को समर्थन दिया। वहीं व्यापारियों ने मंत्री लाल सिंह आर्य का भी घेराव किया।

इस हत्या को लेकर ग्वालियर के व्यापारी काफी गुस्से में हैं, पुलिस को अभी तक कोई लीड नहीं मिली है। यह भी पता नहीं चल सका है कि किन लोगों ने किस रंजिश के चलते विजय सिंघल की हत्या की है। शहर भर के व्यापारियों का दर्द है कि यदि बदमाश इसी तरह सर उठाते रहे तो व्यापार कैसे करेंगे। नगर में अपराध बढ़ रहे हैं, पिछले 6 माह में 2 व्यापारियों की हत्या और 3 व्यापारियों पर जान लेवा हमला होने के साथ कई लूट की बारदातों हो चुकी हैं। व्यापारियों का कहना था कि आयेदिन बदमाष बारदाता कर गायब हो जाते हैं, पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाती।

सनातन धर्म मंदिर में प्रदेश सरकार के मंत्री लाल सिंह आर्य ने पहुंचकर चर्चा करते हुये कहा कि हत्यारों को जल्दी पकड़ लिया जायेगा। इसके अलावा केन्द्रीय इस्पात एवं श्रम मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी पीड़ित के घर पहुंचकर सांत्वना देते हुये कार्यवाही का आश्वासन दिया। पुलिस विजय सिंघल के घर वालों से पूछताछ कर रही है। घर वाले कोई दुष्मनी नहीं बता रहे हैं। मुरार, हजीरा क्षेत्र में भी जुलूस निकालकर लोगों ने बंद रखा, दाल बाजार, लोहिया बाजार, उप नगर ग्वालियर हजीरा सभी जगह बंद रहा। हिन्दू महासभा व कांग्रेस ने बंद का समर्थन किया। पुलिस आसपास के सीसीटीबी कैमरों में आरोपियों की तलाश कर रही है।

सरकारी डाॅक्टर एवं नायब तहसीलदार सहित 4 गिरफ्तार

ग्वालियर। पीएमटी फर्जीवाड़े में मेडीकल काॅलेज में प्रवेष लेने वाले एक सरकारी डाॅक्टर सतीष हरीओध को खण्डवा अस्पताल से तथा नायव तहसीलदार दुर्ग सिंह मौर्य भिंड के मौ कस्बे में पदस्थ को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। दुर्ग सिंह मौर्य ने 2007 में जीआरएमसी में बेटे हेमदत्त को फर्जी तरीके से प्रवेष दिलाने के लिये 3 लाख रूपये का इंतजाम किया था। एक अन्य ष्यामवीर सिंह तोमर को भी अपने बेटे पंकज तोमर को फर्जी तरीके से डाॅक्टर बनाने के लिये मेडीकल काॅलेज में प्रवेष दिलाने के लिये 3 लाख रूपये देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया व एक अन्य जीआरएमसी के फर्जी छात्र अवधेष कुमार बाजौरिया पुत्र विजय सिंह निवासी लालौरकला मुरैना को भी गिरफ्तार किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!