ग्वालियर। 10 हजार रूपये के लालच में आईटीआई कर रहे युवक आकाश ने वकील के माध्यम से स्पेशन डकैती कोर्ट में स्वयं को डकैत बताते हुये सरेंडर कर दिया। पुलिस ने कोर्ट से रिमांड पर ले लिया पूछताछ हुई तो डर कर आकाश ने हकीकत बताई कि वह ओम उर्फ धर्मवीर सिंह पुत्र हरशरण सिंह राजावत निवासी बसंतपुरा रौन कस्बा की जगह उसकी बातों में आकर लालच में आ गया था।
वह ओम नही हैं पुलिस का दबाव बढ़ने पर उसकी निशानदेही पर असली आरोपी को पकड़ लिया। बरोही थाने के पिंडोरा गांव में 21 सितम्बर 2014 को डकैती 7 लोगों ने डाली थी, पुलिस ने 6 को गिरफ्तार कर लिया 1 फरार था। फरार ओम पर 3 हजार का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस के दबाब में उसने 10 हजार का लालच देकर 2-3 दिन में छुड़वाने का वायदा कर आकाश को कोर्ट में सरेंडर के लिये तैयार कर लिया और कहा कि बाद में कोर्ट पेशी वह खुद करेगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, वकील की भूमिका की भी जांच की जा रही है।