भोपाल। अपराधों में आईटी का बेजा इस्तेमाल और ऐसे मामलों की जांच में दिक्कतों की बात सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में सायबर यूनिट गठित करने का फैसला लिया है। प्रदेश में फिलहाल केवल इंदौर और भोपाल में ऐसी यूनिट सक्रिय हैं जबकि दूसरे जिलों में स्टाफ की कमी के चलते गठन नहीं हो पा रहा था।
पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह के निर्देश के बाद एमपी सायबर सेल में ऐसे 200 अफसरों की टीम तैयार की जा रही है जो प्रदेश के अनेक जिलों में रहकर इस तरह के अपराधों से निपटने में जांच दल की मदद करेगी। भोपाल स्थित सायबर सेल के वर्चुअल क्लास रूम में सेल्फ ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान ऐसे 5 बैच संचालित किए जा रहे हैं।
प्रत्येक बैच में एएसपी और डीएसपी स्तर के 40 अफसर शामिल किए गए हैं। पहला बैच 19 से 31 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा। 31 मार्च 2015 तक चलने वाले प्रशिक्षण वर्ग में ऐसे 200 अफसरों की टीम तैयार होगी। पुलिस मुख्यालय ने कोर्स के संचालन के लिए सायबर सेल को पांच लाख रूपए का फंड भी मुहैया करा दिया है।
एडीजी सायबर सेल अशोक दोहरे के अनुसार ट्रेनिंग के लिए वर्चुअल क्लास रूम का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी मदद से जब तक प्रशिक्षु कोर्स को सीख नहीं लेता तब तक उसे विषय में पास नहीं माना जाएगा। कोर्स सिखाने के बाद इससे जुड़े सवाल सॉफ्टवेयर ही पूछेगा और दिए गए जवाब के हिसाब से अभ्यर्थी को नंबर मिलेंगे।