कर्मचारी: केंसल हो सकती है क्रिसमस की छुट्टी

shailendra gupta
नईदिल्ली। ई-गवर्नेंस कैंप्स और डिजिटल लिटरेसी को प्रोत्साहन दिए जाने के कार्यक्रमों को आयोजित करने के साथ 25 दिसंबर को मोदी सरकार गुड गवर्नेंस पर एक पोर्टल भी लॉन्च कर सकती है। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि सरकारी अधिकारियों को क्रिसमस की छुट्टी नहीं मिलेगी और उन्हें इस दिन भी ऑफिस में काम करना होगा।

कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से सभी मंत्रालयों को भेजे गए सर्कुलर में गुड गवर्नेंस पर सुझाव दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें एनडीए के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर गुड गवर्नेंस से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी गई है।

पीएमओ ने कहा कि नौकरशाहों के बीच डिजिटल लिटरेसी को प्रोत्साहित करने के लिए गुड गवर्नेंस पोर्टल और ई-गवर्नेंस कैंप्स को आयोजित करने के साथ गुड गवर्नेंस के अलग-अलग मॉडलों पर कई शहरों में सेमिनारों और वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।

सर्कुलर में वाजपेयी के एनडीए सरकार के कार्यक्रमों और मौजूदा सरकार के बीच लिंक बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। सर्कुलर में आम आदमी की भलाई के लिए तेजी से इकनॉमिक रिकवरी, चुस्त प्रशासन और प्रभावी तरीके से सर्विसेज की डिलीवरी करने की बात कही गई है।

पीएमओ ने कहा कि वाजपेयी सरकार की उपलब्धियों को सही तरीके से जनता के बीच में रखा जाना चाहिए। अन्य सुझावों में आम लोगों के बीच गुड गवर्नेंस को लेकर जागरूकता फैलाना शामिल है ताकि वे नीति निर्माण की प्रक्रिया में भागीदारी कर सकें।

मंत्रियों और सांसदों से संवेदनशील जिलों का दौरा कर गुड गवर्नेंस पर 25 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित कराने की सलाह दी गई है। मंत्रालयों को इस दिन स्वच्छ भारत अभियान और स्किल डिवेलपमेंट का प्रचार करने को कहा गया है। सरकार इस दिन सिंगल विंडो क्लीयरेंस की घोषणा करने की योजना बना रही है। 


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!