'घर वापसी अभियान' में बुराई क्या है: शिवसेना

shailendra gupta
मुंबई। शिवसेना ने संघ के अनुषांगिक संगठनों के 'घर वापसी' अभियान का समर्थन किया है। शिवसेना ने अप्रत्यक्ष तौर बीजेपी को खुलकर इस अभियान का समर्थन करने की नसीहत भी दी। शिवसेना ने कहा कि धर्म वापसी में कुछ भी गलत नहीं है।

शिवसेना उन लोगों की निन्दा की जो हिन्दुओं के इस्लाम धर्म में जाने पर खामोश रहे थे। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा गया, 'कल तक हिन्दुओं का मुस्लिम धर्म में धर्मांतरण हो रहा था, तब किसी ने भी यह नहीं कहा कि यह जबरन या प्रलोभन देकर कराया गया। लेकिन अब जब गंगा ने उल्टा बहना शुरू कर दिया है तो छदम धर्मरिपेक्ष कह रहे हैं कि धर्मांतरण सही नहीं है।'

अखबार ने कहा, 'इन सभी 'धर्मनिरपेक्ष' लोगों का मुगल काल के दौरान हिन्दुओं को जबरन मुसलमान बनाए जाने या ब्रिटिश और पुर्तगाली शासन के दौरान उन्हें ईसाई बनाए जाने के बारे में क्या कहना है।' संपादकीय में कहा गया, 'ऐसा लगता है कि बीजेपी का एक बड़ा तबका धर्मांतरण का हिमायती है, लेकिन वे असमंजस में हैं क्योंकि उनकी पार्टी केंद्र में और महाराष्ट्र में सरकार में है।'

शिवसेना ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक की इस मांग का भी समर्थन किया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द होना चाहिए। पार्टी ने कहा, 'दुनियाभर में तलवार या धन के जरिए धर्मांतरण होता है। हिन्दुओं के पास न तो तलवार है और न ही धन है। इसके बावजूद हिन्दू संगठन उन लोगों की धर्म वापसी का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं, जो दूसरे धर्मों में जा चुके हैं।'

संपादकीय में कहा गया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत और विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने धर्म वापसी का स्वागत किया है। शिवसेना ने कहा, 'यदि हिन्दू संगठनों द्वारा खुद शुरू किए गए इस कार्यक्रम से मोदी सरकार समस्याओं का सामना करती है तो इस पर विचार किया जाना चाहिए।' संपादकीय में कहा गया है, 'हमने कहीं पढ़ा कि मोदी ने कुछ लोगों को संयम बरतने और सावधानी से बोलने की बात कहकर झाड़ लगाई है।' पार्टी ने कहा कि इसलिए, हर किसी के मन में इस बारे में संदेह है कि क्या हिन्दुत्व के नाम पर चल रहे धर्मांतरण के कदम को सरकार का समर्थन है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!