ग्वालियर। म.प्र. के अन्दर गांव के प्रधान पद सरपंच के पद के लिये बेलगढ़ा ग्राम के हनुमान मंदिर पर रावत समाज के 8-10 उम्मीदवार तथा गांव के पंच करीब 100 लोग एकत्रित हुये, जिसमें सरपंच पद के लिये रामसिंह रावत, पूरन सिंह, देवीसिंह और मुजवन सिंह रावत पुत्र पहाड़ सिंह ने भाग लिया।
बोली लगते-लगते अंतिम बोली पूर्व विधायक पहाड़ सिंह के पुत्र मुजवन सिंह ने 15 लाख 10 हजार रूपये लगाई। उपस्थित पंचों में तय हुआ बेलगढ़ा और जखबार गांव में बने हनुमान मंदिर के निर्माण कार्यों में यह राषि खर्च होगी। रावत बाहुल्य गांव एवं महिला सरपंच पद होने के कारण निर्विरोध सरपंच बनने का रास्ता लगभग तय है।
पचास हजार लोगों को पानी का इंतजार
ग्वालियर। डबरा जलावर्धन योजना के चलते रहने वाले काम से सड़कों की हालत अत्यंत खराब है और अभी भी वार्डों में पानी का संकट बना हुआ है, नई लाइन से कनेक्षन नहीं दिये गये हैं। कार्य धीमीं गति से चलने के कारण रेलवे लाइन के नीचे से जवाहरगंज के 50 हजार लोगों को अभी भी 3 साल बाद पानी मिलने का इंतजार है। सुभाशगंज में भी पानी की समस्या है। रेलवे फीस को लेकर मामला अटका हुआ है। 91 लाख 86 हजार की फीस जमा करने पर मामला अटका है। नवीन फिल्टर प्लांट और 3 ओवर हैड टंेक भी पूर्णतः चालू नहीं हो पाये हैं।