भाजपा नेता के घर से पकड़ा गया, पीडीएस का 230 क्विंटल गेहूँ

ग्वालियर। श्योपुर कराहल भाजपा के अध्यक्ष बाबूसिंह यादव के घर से पीडीएस का गेहूँ बरामद कर सेसई थाने में रखवा दिया गया है। जनपद पंचायत के ग्राम बांसेड़ तहसीलदार ने सोसायटी प्रबंधक अखय सिंह यादव पुत्र बाबू सिंह के घर से 270 बोरी गेहूँ ट्रक में लोड होते समय जप्त कर लिया।

इसके अलावा 190 बोरी गेहूँ जो लदने के लिये पड़े थे, वह भी जप्त कर लिये गये। कलेक्टर को किसी ने मामले की सूचना दी थी। सोसायटी प्रबंधक के पिता भाजपा के मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं।

रेल से गिरे युवक का 6 घंटे बाद मिला शव
ग्वालियर। ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही बरौनी मेल में अपनी माँ जानकी बाई के साथ उरई जा रहे 24 वर्शीय पवन उर्फ छोटू के अचानक खुले दरवाजे से नीचे गिर जाने के कारण मौत हो गई। करीब 6 घंटे बाद गेटमेंन छोटेलाल की सूचना पर अनंतपेठ के पास पड़े षव को पुलिस ने उठवाया उसकी पहचान पवन के रूप में हुई। इससे पहले यात्रियों के बताने पर वृद्ध माँ जानकी वाई ने डबरा स्टेषन पर सूचना दी थी। परंतु युवक का षव नहीं मिला था बाद में 6 घंटे बाद षव की सूचना पर से जानकी बाई को बुलाकर पहचान कराई गई। 

एक अन्य घटना में जीआरपी की लापरवाही से एजी आॅफिस पुल के पास दो हिस्सों में बंटा युवक का षव 10 घंटे लाइन पर ही पड़ा रहा। युवक भी टेªन से गिरकर संभवतः मौत के आगोष में चला गया है, डिप्टी एसएस की सूचना के बाद भी 10 घंटे षव रेलवे लाइन पर पड़ा रहा। रेलगाड़ियां गुजरती रहीं। पड़ाव थाने के आरक्षक अजय तोमर ने कर्तव्य और मानवता को सामने रखकर सारी रात कड़कड़ाती सर्दी में षव को कुत्तों से बचाया सुबह 10ः00 बजे जीआरपी कर्मियों ने लाष उठवाई।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!