अध्यापक संघ ने सीईओ को सौंपा ज्ञापन

shailendra gupta
पांढुरना। विकास खण्ड पांढुरना में मप्र राज्य अध्यापक संघ शाखा पांढुरना के तत्वावधान में अध्यापकों की एक आवश्यक बैठक 26 दिसम्बर शुक्रवार को दोप. 11:30 बजे शासकीय लाल बहादूर शास्त्री प्राथमिक शाला, पांढुरना में आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें:—

विकासखण्ड पांढुरना में पदस्थ शिक्षाकर्मी से अध्यापक बने 1998 से 2001 के बीच नियुक्त अध्यापकों द्वारा ’’शासनाधीन शालाओं में पदस्थ शिक्षाकर्मियों के समान पदनाम, वेतनमान एवं सेवाशर्तों के आधार पर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने,

2005 के पूर्व में नियुक्त अध्यापकों को पूर्व में जारी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने हेतु भी न्यायालय की शरण लेने का निर्णय लिया गया है।

2001 एवं 2002 में नियुक्त हुये संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 एवं 3 के अध्यापकों को 12 वर्ष पूर्ण होने पर क्रमोन्नती का लाभ दिये जाने की मांग को लेकर बैठक समाप्ति उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पांढुरना को ज्ञापन दिया गया।

बैठक में विकास खण्ड के अध्यापक सं.शा.शि. उपस्थित हुये। इस आशय की जानकारी संगठन के प्रवक्ता दिनेश डोंगरे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।

संघ के अध्यक्ष उमेष बिंझाडे, सचिव रामगोपाल भोयर, गणेष दुःखी, राजेराम कंगाली, रमेष पाटिल, मो.युनूस शेख, नरेन्द्र बाम्बल, मोहन किनकर, प्रवीण षिवहरे, नरेन्द्र हिवसे, नामदेव उमाठे, रत्नाकर वालके, सुरेष डिगर्से, गणपत कावल, गणपती बोबडे, राजकुमार धुर्वे, गोविन्द पाठे, यषवंत कवडेती ,श्रीमती देवकी कवडेती आदि ने बैठक में अपने विचार रखें एवं समस्त अध्यापकों से न्यायालय में याचिका दायर करने के लिये आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु आव्हान किया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!