पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह निर्धारित

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन के लिए जिला पंचायत सदस्य के लिए 39, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 23, सरपंच के लिए 24 और पंच के लिए 10 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए है। आयोग द्वारा 24 अतिरिक्त चिन्ह भी निर्धारित किए गए है। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर अतिरिक्त चिन्ह आवंटित किए जा सकेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने जानकारी दी है कि 

जिला पंचायत सदस्य के लिए तीर-कमान,दो पंत्तियां,ऊगता सूरज,पतंग,छाता, गाड़ी,लालटेन,फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्ब, सिलाई की मशीन, हाथचक्की, टेबल पंखा, स्लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्ला, चाबी, मोमबत्तियां, कड़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित औरत, लड़का और लड़की, नाव, बेंच, गेस सिलेण्डर, गेस स्टोव, सिगड़ी, संडसी, गेसबत्ती, गुब्बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्ता, सूरजमुखी चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं।

जनपद सदस्य के लिए ब्लेक बोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मसाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप प्लेट, लेटर बाक्स, आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम, भोंपू, चारपाई, दरवाजा चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं।

सरपंच के लिए चुनाव चिन्ह चश्मा, कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, हस्तचलित पंप,ताला चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लेम्प, खम्बे पर ट्यूब लाइट, हार, किताब, स्टूल, कलम-दवात, कुंआ, गेंहू की बाली, बस, पुल, नल, लट्टू, जग, हॉकी और गेंद, टोप, वायलिन निर्धारित किए गए हैं।

इसी तरह पंच के लिए सीढ़ी, फावड़ा, बाल्टी,हल, कुल्हाड़ी, बिजली का स्विच, मक्के का भुट्टा, केंची, केतली, बेलन चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त चुनाव चिन्ह बनियान, कमीज, फ्राक, गुलाब का फूल, पोत, स्कूटर, जीप, वायुयान, रोड रोलर, सेब, मूली, आम, केला, लेडी पर्स, बल्लेबाज, डबल रोटी, केक, गाजर, कोट, डोली, आइसक्रीम, शटल, टेन्ट, छड़ी भी निर्धारित किए गए हैं।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!