भिंड। हरियाणा के रोहतक में दो बहनों के द्बारा कथित मनचलों की पिटाई का मामला अभी थमा भी नही था कि एसा ही नजारा भिंड में दिखाई दिया। एक मनचले युवक की लोगों ने सरे आम मारपीट कर दी।
दरअसल मामला भिंड ग्वालियर नेशलन हाईवे 92 पर स्थित शिवहरे पेट्रोल पंप का है, जहां साइकल पर सवार हो कर घर जा रही एक लडकी को एक मनचले युवक ने सायकल से ट्ककर मारते हुये छेडखानी कर दी। जिससे लडकी ने चिल्लाना शुरू कर दिया। लडकी के चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग इक्काठा हो गये औऱ मनचले युवक को लात घूसों औऱ चप्पलों से सरेआम मारना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान मनचला युवक रहम की भीख मागंता रहा लेकिन राहगीरों ने जम कर धुलाई कर ली तभी युवक को छोडा। हालाकिं मामले की शिकायत किसी के द्बारा भी पुलिस में नही की गई।