ग्वालियर। ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवानगर निवासी सन्नी पुत्र लाखन शाक्य जो स्थानीय स्कूल में कक्षा 8 का छात्र है, स्कूल के बाहर लंच के दौरान कुछ सामान लेते समय होंडा साइन से मामूली टक्कर होने पर कार में सवार युवक ने बाहर निकलकर पहले तो छात्र की मारपीट की बाद में उसे थाने में सौंप दिया।
जहां आरक्षक डोंगर सिंह ने छात्र को 15 मिनट तक मुर्गा बनाये रखा, इस दौरान छात्र के हिप्स पर आरक्षक डंडे भी बरसाता रहा। परिजनों को पता लगने पर स्कूल प्रंसीपल, शिक्षक एवं छात्र के परिजन थाने पहुंचे और मारपीट का विरोध किया तथा एसएसपी ग्वालियर संतोश सिंह को शिकायत की।
मामले का पता लगते ही एसएसपी ने आरक्षक डोंगर सिंह को निलंबित कर जिम्मेदार कार सवार की तलाश के निर्देष दिये हैं। परिजन डोंगर सिंह पर मामला दर्ज करने के लिये थाने में निवेदन और हंगामा भी करते रहे। थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने विभागीय आरक्षक के विरूद्ध हमदर्दी दिखाते हुये, आवेदन लेकर मामला जांच में ले लिया, मामले की एफआईआर नहीं ली गई।