ग्वालियर। बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा आम नागरिकों के साथ-साथ देश के सैनिकों को भी प्रताड़ित किया जाता है। इसका प्रमाण अनाप शनाप बिल से तंग आ चुके एक सैनिक ने जिलाधीशी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान ड्रेस में से अपना बैल्ट उतारकर एडीएम के सामने रख दिया और कहा कि मुझे नहीं करनी ऐसी नौकरी।
मैं देश की सेवा करूं या परिवार की। ऐसी क्या नौकरी करना जिसमें मेरा परिवार बिजली अधिकारियों की वजह से परेशान हो। कोटेश्वर क्षेत्र के चन्द्रनगर निवासी सैनिक केके शर्मा इन दिनों सरहद पर तैनात हैं। कुछ समय पूर्व बीएल परमार नामक व्यक्ति से मकान खरीदा, जिसकी तरफ बिजली कंपनी का कुछ बकाया था, उसका निपटारा पूर्व में लोक अदालत में हो गया। इसके बाद भी डीई संदीप कालरा ने जानबूझकर परेशान किये जाने की नियत से 60 हजार का बिल भेज दिया।
कई बार गुहार मनोहार करने पर कालरा ने कोई सुनवाई नही की। एडीएम भटनागर ने सैनिक की समस्या सुनकर बिजली अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।