ग्वालियर। महाकौशल एक्सप्रेस से एक डाॅक्टर का मोबाइल और सोने का कड़ा चुराने वाली प्रतिष्ठित महिला सतना निवासी इन्दू सिंह ने रेलवे कोर्ट में मजिस्ट्रेट ओपी रघुवंशी के सामने सरेंडर कर दिया।
तबीयत खराब होने पर जांच के बाद जेएएच में भर्ती कराया गया, इन्दु के पति पुश्पेन्द्र सिंह सतना नगर निगम में अफसर बताये जाते हैं। जीआरपी थाना प्रभारी केएल राय ने बताया कि दिल्ली निवासी हार्ट स्पेशलिस्ट डाॅ0 स्मिता सिंह महाकौशल एक्सप्रेस से ए 2 कोच से जबलपुर से दिल्ली जा रही थीं, सतना से इन्दु सिंह अपनी बेटी के साथ इसी कोच में सवार हुईं, झांसी के बाद डाॅ0 स्मिता सिंह का मोबाइल और सोने का कड़ा चोरी हो गया।
जीआरपी ने चोरी की रिपोर्ट पर मोबाइल को सर्विलाइंस पर लगाया तो लोकेशन सतना में मिली। जहां पता लगा कि इन्दु सिंह की बेटी चोरी गये मोबाइल का उपयोग कर रही थी बाद में इन्दु सिंह ने सरेंडर कर दिया।