भोपाल। बैंकों की ब्याज दरें जितनी बढ़नी थी बढ़ चुकी हैं। अब इनमें कमी आना शुरू होगी। यानी आपको जल्द ही सस्ती दरों पर ऑटो और होम लोन मिलेंगे। यह कहना है देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य का।
पदभार संभालने के बाद मध्यप्रदेश के पहले प्रवास पर आईं हैं। उन्होंने कहा कि ब्याज दरों में घटने और बढ़ने का एक चक्र होता है। अब बढ़ोतरी का चक्र पूरा हो चुका है। अब घटने का चक्र शुरू होगा।
भट्टाचार्य ने आगे कहा कि घर परिवार संभालने के लिए बड़ी तादाद में महिलाएं नौकरी छोड़ देती हैं। इसलिए एसबीआई एक सिस्टम तैयार करने पर विचार कर रहा है। जिसमें कुछ महिलाएं घर से भी काम कर सके। ये वे काम होंगे जो एक ही जगह पर बैठकर किए जा सकते हैं। इसके लिए बैंक को एक टेक्निकल सिस्टम तैयार करना होगा।
जन धन योजना में कई लोगों के बैंक खाते खुलने से जुड़े मामले पर उन्होंने कहा कि बैंकों ने एक सर्वे करके जन धन योजना शुरू की थी। इस सर्वे में जितने परिवार शामिल थे। उनके खाते खोले जा चुके हैं। अब जो सामने रहे हैं ये छोटे खाते धारक हैं। लेकिन बीमा और ओव्हर ड्रॉफ्ट जैसी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए वे इस योजना में भी खाता खुलवाना चाह रहे हैं। बैंक इनके भी खाते खोलेंगे।
एटीएम की बढ़ती शिकायतों पर भट्टाचार्य ने कहा कि यह खराबी इसलिए आती है क्योंकि एटीएम में कैश लोड करने का काम कोई और करता है और मेंटनेंस का कोई और। इस तरह पूरे ऑपरेशन में चार से पांच लोग शामिल होते हैं। अब एसबीआई एक ही व्यक्ति को ये सारे काम करने के लिए ट्रेंड कर रहा है। इससे एटीएम में आने वाली गड़बड़ी तुरंत दूर होगी। साथ ही एटीएम ऑपरेशन में होने वाला खर्च भी कम होगा।
मोबाइल फाइनेंस सेवा देगा बैंक
एसबीआई भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नेटवर्क के जरिए मोबाइल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉल्यूशन प्रोवाइड कराएगा। यह सॉल्यूशन एमडोक्स ने तैयार किया है। कंपनी ने इस सेवा के लिए पांच साल का करार किया है। इस सेवा के जरिए बैंक बीएसएनएल के ग्राहकों को मोबाइल वैलेट अकाउंट सेवा उपलब्ध कराएगी।
एसबीआई की चेयरपर्सन ने कहा कि वे अविभाजित मध्यप्रदेश के भिलाई में पली बढ़ी हैं। इस नाते वे खुद को यहीं का मानती हैं। यह क्षेत्र बेहद शांत है। यहां गजब की हरियाली है।