भोपाल। पीएचई इंदौर के ईई चैतन्य रघुवंशी ने अपने ही विभाग के प्रमुख सचिव अश्विनी राय के खिलाफ ताल ठोक दी है। श्री रघुवंशी ने सीएम सहित विभागीय मंत्री और तमाम उन ठिकानों पर प्रमुख सचिव की शिकायत की है जहां से प्रमुख सचिव पर दबाव बनाने की गुंजाइश हो। इस सिलसिले में ईई रघुवंशी ने अब तक तीन पत्र लिखे हैं।
कार्यपालन यंत्री ने विभागीय मंत्री को भी पत्र लिखकर अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार की बात बताई है। उन्होंने मंत्री से कहा है कि प्रमुख सचिव मेरे खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रहे हैं, जो कि सीधे सीधे सिविल आचरण संहिता के नियमों के विपरित है। रघुवंशी ने मंत्री को पत्र लिखकर संरक्षण मांगते हुए आग्रह किया है कि प्रमुख सचिव को हिदायत दी जाए कि वह विभाग के इंजीनियरों के साथ इज्जत से पेश आएं, अन्यथा विभाग के इंजीनियर उनके विरूद्ध प्रदेश भर में आंदोलन चलाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर को प्रमुख सचिव अश्विनी राय ने प्रदेश भर के पीएचई इंजीनियरों को बुलाकर विभाग की पहली बैठक ली थी। इसमें उन्होंने इंजीनियरों पर कमिशन लेने सहित अन्य कई आरोप भी लगाए।
उनकी बातों को सुनकर बैठक में मौजूद ईई रघुवंशी सहित दो अन्य ईई हंस पड़े। यही बात प्रमुख सचिव को नागवार गुजरी उन्होंने भरी बैठक में तीनों इंजीनियरों को खड़ा कर अभद्र बात कही । उन्होंने इसके बाद तीनों इंजीनियरों को बैठक से बाहर निकाल दिया। दूसरे दिन प्रमुख सचिव स्वयं भोपाल डिविजन कार्यालय में ईई बीबीएस चौधरी की जांच करने पहुंचे। वहीं पीएचई मुख्यालय में पदस्थ ईई सिद्धार्थ श्रीवास्तव और इंदौर के ईई रघुवंशी की जांच के लिए दो दल भेजे थे।