ग्वालियर। पिछले आठ दिनों से पड़ रहे कोहरे से किसानों की दो हजार बीघा फसल भितरवार, डबरा, चीनोर क्षेत्र में खराब हो गई है। फसलों के नुकसान के आंकलन के लिये पटवारी और राजस्व के अधिकारी नहीं पहुंचे हैं। कृषि विभाग को जानकारी होने के बाद भी कोई आंकलन हेतु कार्यवाही नहीं की जा रही है। क्षेत्र के ग्राम मस्तूरा, सिमरिया, बिलौआ, पिछोर, गाजना, बाजना, मुड़री आदि गांवों की फसलें नश्ट होने की कगार पर हैं। गेहूँ के अलावा टमाटर, मटर, बैगन, हरीमिर्च की खेती भी प्रभावित हुई है।
खाद के लिये लुट रहे, अंचल के मजबूर किसान
ग्वालियर। कैलारस, मुरैना, डबरा, भितरवार, चीनोर आदि क्षेत्रों में खाद की कमीं के कारण अंचल का अन्य दाता किसान लुटने के लिये मजबूर है। किसान को ब्लैक में यूरिया की 300 रू. वाली बोरी 500 रू. में मिल रही है। सबलगढ़ एसडीएम अजय कटेसरिया ने किसान बनकर खाद व्यापारी बीरेन्द्र धाकड़ से खाद मांगी व्यापारी ने यूरिया की बोरी 500 में देने की बात कही, जैसे ही व्यापारी घर से यूरिया की बोरी दी, वैसे ही एसडीएम ने परिचय देते हुये, मौके पर रखी 21 बोरी यूरिया जप्त कर ली। किसान आयेदिन प्रदर्षन, जाम, लाठियां खा रहे हैं, पथराव कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या कोई नहीं सुन रहा। एक-दो दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही हो जाती है, लेकिन उससे खाद तो नहीं मिल रही। एक ओर सरकार सुषासन की बात करती है। वहीं किसान लुट और पिट रहा है।
चुनावी रंजिश पर हुई गोली चलाने की रिपोर्ट, जांच की मांग
ग्वालियर। डबरा में वार्ड क्रमांक 8 में राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र अतर सिंह कर्ण 21 वर्श ने हाल ही में पार्शद बने तथा उसके भाईयों पर गोली मारने का आरोप लगाते हुये, थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि गिर्राज भार्गव, पुश्पेन्द्र साहू, प्रमोद साहू, अंकुष साहू आदि ने चुनावी रंजिष पर उस पर फायर किया, जिससे गोली के छर्रे राजू के सिर और आंख तथा पीठ पर लगे। भाजपा नेत्री संतो बाई कर्ण के पुत्र राजू को इलाज हेतु प्राथमिक चिकित्सा सिविल अस्पताल में देने के बाद ग्वालियर भेजा गया है। उधर साहू परिवार का कहना हैं कि उन्हें झूठा फंसाया गया है जीतने के बाद वह क्यों गोली चलायेंगे। उनका कहना हैं कि मामले की वरिश्ठ अधिकारी जांच करा लें अगर हम दोशी हैं, तो सजा भुगतने को तैयार हैं। उन्होंने भी दूसरे पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुये, जांच की मांग की है।