सतना। जिला ग्राम पंचायत चपरासी संगठन ने अपनी पूर्व की मांगों के निराकरण तत्काल कराने हेतु धवारी चैराहे में सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक जिला पंचायत के सदस्य कमलेन्द्र सिंह कमलू व इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष डां.अमित सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर दोपहर 2 बजे कलेक्टर श्री संतोष मिश्रा जी को 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन पत्र सौंपा।
जिसमें से प्रमुख मांग यह थी कि जिले के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतो में कार्यरत् भृत्यो की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना द्वारा जारी पत्र क्र. 1263 दिनांक 24.06.14 में दिये गये प्रारूप के अनुसार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से तत्काल मंगवायी जाए तथा ग्राम पंचायतो में कार्यरत् भृत्यो को चैकीदार के पद पर परिवर्तित किया जाए व वेतनमान जो कि अलग-अलग पंचायतो में अलग-अलग दर से प्रदान किया जाता है अतः कलेक्टर रेट के अनुसार निश्चित दर निर्धारित कर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाए।
ज्ञापन सौंपते वक्त जिला पंचायत के सदस्य व संघ के संरक्षक कमलेन्द्र सिंह कमलू ने कहा कि चपरासियो की उक्त मांगो को लेकर विगत दो वर्षो से संघ संघर्ष कर रहा है तथा इनकी मांगे जायज है। अतः जिला प्रशासन मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल निराकरण करें। इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष डां. अमित सिंह ने कहा कि इंटक इन चपरासियो के प्रत्येक मांग का समर्थन करते हुए साथ में है तथा यदि जिला प्रशासन उपरोक्त मांगों को गंभीरता से न लिया तो संघ के सदस्य आगामी ग्राम पंचायतो में होने वाले चुनाव का वहिष्कार करेगें।
इस दौरान इंटक के प्रदेश सचिव रावेन्द्र सिंह ने कहा कि आये दिन ग्राम पंचायतो के इन चपरासियो को सरपंच व सचिव के द्वारा द्वेश पूर्वक व्यवहार किया जाता है तथा दो-तीन वर्षो से इनका वेतन नही दिया जा रहा है जो कि गलत है, इंटक यह वर्दास्त नही करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में से प्रमुख रूप से चपरासी संघ के जिलाध्यक्ष इंन्द्रजीत सेन, सचिव दीनानाथ तिवारी, विनोद कुमार वारी, इंदपाल विश्वकर्मा, रामऔतार चैधरी, जगरूप चैधरी, रामनिवास, चन्दकेत सिंह, सुखदेव, दसमी प्रसाद वर्मा, रामकृपाल बारी, रामलखन चमार, चन्द सिंह, ओम प्रकाश बर्मन, सूर्यभान सेन, विनोद कुमार विश्वकर्मा, वीरेन्द्र, नत्थू लाल कुशवाहा, रमन शंकर वर्मन, जय प्रकाश सेन, मखोली कुशवाहा, रामलखन सेन, लालू कोल, रामनरेश कुशवाहा, सुंदरलाल दाहिया, रामबहोर कुशवाहा, भगवानदीन, सेत लाल चिकवा, चंदशेखर सिंह, रामाधार दाहिया, रामबिहारी, रामनरेश सेन सहित सैकड़ो चपरासी संघ के सदस्य उपस्थित रहे।