तुड़ाई पीड़ितों ने प्रोजेक्ट आॅफीसर का घर घेरा, बोले मुआवजा दिलाओ

shailendra gupta
ग्वालियर। मुरार नदी के आसपास की गई तोड़फोड़ की कार्यवाही के खिलाफ पीड़ितों ने गुस्सा दिखाते हुये नगर निगम के प्रोजेक्ट आॅफीसर षिषिर श्रीवास्तव के नवग्रह काॅलौनी स्थित घर का घेराव किया, गुस्साए लोगों ने मांग की कि मुरार नदी के आसपास की जा रही तुड़ाई की कार्यवाही को रूकवाकर अब तक तोड़े गये मकानों का मुआवजा दिलवाया जाये।

बताया गया कि इस मामले में एनजीटी कोई बात सुनने को तैयार नही हैं। उधर हाईकोर्ट की ग्वालियर खण्डपीठ में पुष्पा शर्मा की याचिका पर जस्टिस सुजयपाल की डिवीजन बैंच ने सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता को आदेष दिये कि ग्रीन ट्रिब्युनल का आदेश कोर्ट में पेश किया जाये।

समितियों पर करोड़ों बकाया

ग्वालियर। गेहूँ और धान की सरकारी खरीद करने के लिये समितियों को 7 दिन की लिमिट के तहत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों द्वारा दिये गये करोड़ों रूपये 2 साल बाद भी विभिन्न समितियों पर बकाया हैं। कई बार नोटिस देने के बाद भी समितियां पैसा जमा नहीं कर रही हैं, उधर किसानों द्वारा धान बेचने पर बैंक द्वारा अपने दिये हुये पैसे काट लिये जाते हैं।

आग से जलकर महिला की मौत हत्या का आरोप

ग्वालियर। बहोड़ापुर इलाके की पवनसुत काॅलौनी में रहने वाली अवंतिका 26 पत्नी संजय षर्मा ने अपने घर में बंद कर स्वयं को आग लगा ली। पुलिस को सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस ने अवंतिका के मायके पक्ष को सूचना दी, मायके पक्ष का आरोप था कि 3 साल पहले अवंतिका की षादी में 5 लाख रूपये और अल्टो कार दी थी। आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने हत्याकर जलाया है। मृतका की 1 साल की बेटी वान्या भी है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!