सीहोर। राजनीति, गंगाजल, सत्याग्रह, आरक्षण सहित अनेक सुपरहिट फिल्मे दे चुके, मशहूर फिल्म निर्माता प्रकाश झा शनिवार को सीहोर आए। जहां उन्होनें विधायक सुदेश राय के साथ लोकेशन देखी। साथ ही कलेक्टर सुदाम खाडे से भी मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि, नगर में 'गंगाजल टू' की शूटिंग की जाएगी। इस अवसर पर फिल्म निर्माता झा को लोकेशन काफी भाई। उनके मुताबिक लीसा टाकीज चौराहा शूटिंग के लिए काफी बेहतर रहेगा। इसके बाद स्थानीय कलाकारों को मौका मिलने का रास्ता साफ हो गया।